Breaking News

OBCआरक्षण के समर्थन में पथरिया नगर रहा बंद,,

छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट

छत्तीसगढ़  में 27 फीसदी अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) आरक्षण की मांग को लेकर आज (बुधवार) पिछड़े वर्ग अनु.जाति. अनु.जनजाति का बंद बुलाया गया है। OBC आरक्षण के लिए बंद को लेकर OBC, SC और St के सभी समुदाय के लोगों का भारी समर्थन रहा वहीं पथरिया नगर शिव मंदिर चौक में सुबह कुछ प्रदर्शनकारियों ने भी इकट्ठा होकर जमकर नारेबाजी की।इस दौरान मीडिया से बात करते हुए लोधी समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष घनश्याम वर्मा ने कहा कि ‘सवाल व्यक्ति-विशेष का नहीं है, यदि आप हमारे इतने बड़े समाज के अधिकारों में कटौती करेंगे तो हम कब तक सोए रहेंगे। कभी न कभी इस लड़ाई की शुरूआत तो होनी ही थी और आज हमने इसकी शुरूआत कर दी है।’ उसने कहा कि ‘प्रदेश में 57 फीसदी आबादी हमारी (OBC, SC और ST की) है, ऐसे में 27 फीसदी आरक्षण हमारा अधिकार है और यदि हमें हमारा अधिकार नहीं दिया गया तो हम आगे उग्र आंदोलन करंगे।’ उसने बताया कि ‘यदि आज बंद के बावजूद भी हमारी मांग पूरी नहीं की गई तो हमारा आंदोलन जारी रहेगा।’बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश में जनसंख्या के आधार पर आरक्षण देने की घोषणा की थी। इसके मुताबिक सरकार द्वारा OBC को 27 फीसदी आरक्षण मिलना था, लेकिन बिलासपुर हाईकोर्ट ने जनसंख्या के आधार पर आरक्षण दिए जाने के सरकार के फैसले को अस्वीकृत कर दिया गया। फिलहाल OBC को 14 फीसदी आरक्षण मिल रहा है,इस अवसर पर संपत जायसवाल,सतनाम युवा समिति के अध्यक्ष रविन्द्र बघेल, गवालदास अनंत,ओम प्रकाश साहू ,राजेन्द्र गेंदले,पवित साहू,अभिषेक यादव,मनोज निषाद,ओंकार यादव,ज्ञान दास चेलकर,राम बघेल,सूरज राजगोंड,बलराम जायसवाल,नवीन जायसवाल, उपस्थित रहे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले के 02 लाख से अधिक महिलाएं हुईं लाभान्वित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले …