छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897
मुंगेली :-जरहगांव में संकुल जोन स्तरीय लेखन कौशल,पठन कौशल,गणितिय संक्रियाए , कौशल , विज्ञान प्रयोग, हस्तलिखित कौशल,ईमला श्रुति लेखन , शासकीय प्राथमिक शाला जरहागांव में , संकुल जरहागांव, बरेला,सेमरचुवा, बिरगांव, पदमपुर, भथरी, ,के प्रथम आने वाले छात्रों का प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
, कार्यक्रम का शुभारंभ राम चन्द्र साहू ,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष जरहागांव , एवं श्रीमती आर डाहिरे प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जरहागांव के द्वारा मां सरस्वती में दीप प्रज्जवलित कर किया गया ,इस अवसर पर छात्रों से पठन, लेखन ,एंव गणितीय गतिविधियों पर चर्चा करतें हुए बारी बारी से पठन, लेखन , कराया गया , गणितीय संक्रियाए कौशल का प्रदर्शन करने वाले बच्चों का कार्य को देखा गया , बच्चों को दो स्तर पर रखा गया ,प्रथम स्तर में कक्षा 1ली से 3री पठन कौशल देवकुमार साहू , दाऊकापा,लेखन कौशल में निशा बिरगांव , गणित कौशल में कृष्ण चंद्र जरहागांव , एवं द्वितीय स्तर पर कक्षा 4थी,5वी , पठन कौशल मे श्रेया साहू दाऊकापा , लेखन कौशल में नीतू पाली बगीचा पारा , गणितीय कौशल में निखिल कोशले दाऊकापा रहे , सहायक जिला परियोजना समन्वयक अशोक कुमार कश्यप एंव यू के शर्मा ने प्रतियोगिता के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए बच्चों को प्रोत्साहित किया गया
,इस अवसर पर राम चंद्र साहू ,तीतरा साहू धीरसिंग बंजारे सरपंच जरहागांव , गौकरण डिंडोले , देवेन्द्र कुमार साहू , महेश कुमार आहूजा, होनहार वैष्णव,मोतिलाल वाद्यकार, मनोज कुमार साहू ,निम्मी ध्रुव रत्ना गुप्ता, राजेश कुमार द्विवेदी , ज्योति शर्मा, भागवत साहू , रामकुमार सारथी, राजेंद्र साहू, ऊषा, गायत्री ठाकुर, संदीप कुमार ध्रुवंशी, विजय कुमार निर्मलकर, रामकुमार साहू दिग्गबर सिंह ध्रुव ,आदि शिक्षक एवं पालक सदस्य , शाला प्रबंधन समिति के सदस्य , उपस्थित रहे , उपस्थित अतिथियों के द्वारा निर्णायक की भूमिका निभाया गया ,प्रथम आने वाले सभी छात्रों को पेन,कापी, पेंसिल प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान किया गया
ISB24NEWS Online News Portal

