छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट
पथरिया- भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता नगर में किसानों की धान खरीदी 2500 रुपये प्रति क्विंटल करने के लिए एक दिवसीय वादा निभाओ धरना प्रदर्शन आयोजित किया । नगर पंचायत भवन के सामने आयोजित धरना प्रदर्शन में बीजेपी के नेताओ ने कांग्रेस सरकार के द्वारा धान खरीदी में हो रही विलम्ब के लिए सरकार को आड़े हाथों लेते हुए अपनी अपनी बात रखीऔर नगर पंचायत से प्रारंभ होकर नगर के बीचों बीच होते हुए तहसील कार्यालय में जाकर तहसीलदार को मांग पत्र दिया इसी तारतम्य में भाजपा के निष्चल गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस सरकार किसानों को धोखा दे रही है यह सरकार हमारे अन्नदाताओं के बदौलत सत्ता में आई और अब उन्हें ही छल रही है । भाजपा मंडल अध्यक्ष हरिशंकर वर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ के किसानों से बड़े बड़े वादे कर अभूतपूर्व जनादेश के साथ सत्ता में आधी कांग्रेस सरकार पद ग्रहण करने के बाद से ही लगातार अन्ना दाताओं के साथ धोखाधड़ी और वादा खिलाफ़ी में लगी है सबसे आपत्तिजनक बात यह है कि कांग्रेस सरकार अपने घोषणा के अनुरूप 2500 रुपये क्विंटल समर्थन मुल्य पर धान खरीदने में लगातार हीला हवाली और बहाने बाजी कर रही हैं
भाजपा युवा मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष रिकु सिह ने कहा कि दुःख यह है कि मंडियों और सोसायटीयो में धान का ढेर लगा है किसान परेशान हैं और कांग्रेश सरकार ने मनमाने ढंग से धान खरीदी के डेट को हप्तों बड़ा दिया गया है इससे प्रदेश भर के किशानो में भायांनाक्र आक्रोश है वे अपने को ठगा सा महसूस कर रहे हैं इस तरह प्रदेश में किसानों को वादे के अनुरूप कर्ज़ माफ़ी का लाभ नही मिल पाया है उन्होने जेल तक भेजा जा रहा है हाल में अपने अधिकारों की माग के लिए रायपुर आ रहे किसानो को बड़ी संख्या में शासन द्वारा घंटो तक बंधक बनाकर रखा गया यह सरासर तानाशाही और दमन हैं जिसका प्रतिकार किया जाना चाहिए।
इस धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से प्रदेश आमंत्रित सदस्य निश्चल गुप्ता जी ,शुकदेव वर्मा,जगदीश वर्मा,कामता प्रसाद, गणेश सोनी, रितेश यादव, राम बघेल ,रघु वैष्णव,चोखराज,रविन्द्रबघेल,भरतसाहू,बी.एल.परिहार,गोपाल ड़ड़सेना,उमेश यादव, श्रीधर राकेश,अर्जुन लाल , राजकुमार बंजारे,मनीष यादव,सूरज वैष्णव ,िष्णु साहू ,सत्येंद्र पाटले, कृष्णा साहू, ओम प्रकाश यादव, जसवीर छाबड़ा ,कमलेश ,पूरन वर्मा, अशोक निर्मलकर, बजरंग जयसवाल, केशुराम पाली ,लक्ष्मी नारायण,मेला राम डड़सेना, आकाश यादव, मनोज भारद्वाज, शंकर यादव ,मुरीत सिंह,शिवकुमार जयसवाल ,राजू यादव, ललित कुमार, तिलकराम यादव, महेंद्र गुप्ता, राघवेंद्र परिहार ,विकास साहू आदि लोग उपस्थित थे।
