छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897
बिलासपुर पुलिस के ऑपरेशन साइबर क्लीन को मिली सफलता लगातार दीगर राज्यो में आरोपी की गिरफ्तारी में पुलिस को मिल रही है सफलता
आरोपी को बिलासपुर पुलिस ठिकाने पर जाकर धर दबोचा क्रेडिट कार्ड के नाम से धोखाधड़ी करने वाला आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार 
बिलासपुर,:- पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुखदेव राजक निवासी मंगला ने रिपोर्ट दर्ज कराया की इसके क्रेडिट कार्ड से किसी अज्ञात व्यक्ति ने धोखधड़ी कर उसके पैसे आहरित कर गबन कर लिए। विवेचना में साइबर सेल के माध्यम से पाया गया कि अज्ञात आरोपी द्वारा 87 रुपए का गिफ्ट वाउचर को अमेजॉन से खरीदा है जिसकी जानकारी अमजोन से लेकर आरोपी के संबंध में समस्त जानकारी एकत्रित की गई । आरोपी के नई दिल्ली में होने के संबंध में जानकारी होने पर एक टीम रवाना कर नई दिल्ली भेजी गई।जहाँ पर पता तलाश कर टीम के द्वारा आरोपी बृजमोहन पिता बद्री प्रसाद निवासी सौरभ विहर जैतपुर नाइ दिल्लीको उसके आफिस पर पकडा गया और मामले पर बारीकी से पूछताछ किया गया जो घटना को करना बताया जिसके दवारा घटना में उपयोग पर लाया गया मोबाईल फोन को मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। एवम समस्त आहरित राशि प्रार्थी को वापस दिलाई गई।प्रकरण सदर में आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा सदर का अपराध पाये जाने से आरोपीयान 1. बृजमोहन पिता बद्रीप्रसाद 34वर्ष निवासी सौरभ विहार जैतपुर दिल्ली को को धारा 420 के तहत गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय दीपक झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमान् उमेश कश्यप के निर्देश, एवं नगर पुलिस अधीक्षक मंजुलता बाज के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी . कलीम खान के द्वारा एक विशेष टीम गठित कर दिल्ली रवाना की गई थी।
उक्त कायर्वाही मेंथाना प्रभारी निरीक्षक कलीम खान, सनिप रात्रे उपनिरीक्षक प्रभाकर तिवारी,उप निरी0 सागर पाठक, स उ नि,अवधेश सिंह सउनि शिव चंद्रा, आर. दीपक उपाध्याय, आर मुकेश वर्मा, आर. नवीन एक्का, आर. धमेंद्र साहू की भुमिका सराहनीय रही ।
ISB24NEWS Online News Portal

