छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897
मुंगेली-भिलाई स्कूल ब्लॉक पथरिया में प्रथम आज दिनांक 27.09.2021 को राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा चलाये जा रहे *पढ़ई तुहर दुवार 2.0अभियान अंतर्गत पठन, लेखन, गणित और हस्तपुस्तिका निर्माण कौशल का प्रदर्शन और प्रतियोगिता का ब्लॉक स्तरीय आयोजन हुआ
इसआयोजन में 40 संकुलों के बच्चों ने अलग अलग कौशलों में भाग लिया, ब्लॉक स्तरीय हस्तपुस्तिका निर्माण मे प्रथम स्थान प्राथमिक शाला भिलाई(अमोरा संकुल) की छात्रा कु.टुकेस्वरी , प्राथ.शाला सल्फा द्वितीय और तर्किडीह संकुल के प्राथ.शाला परसाकापा तृतीय स्थान पर रहे। शाला स्टाफ ने बताया कि बच्चों को सही दिशा देकर उनके प्रतिभा को निखारने का यह मंच है। इस अवसर पर पथरिया बीईओ शलयू.एल.जायसवाल जी ने बच्चों से उनके पढ़ाई से संबंधित सवाल पूछे,एबीईओ आर.राठौर एबीईओ भास्कर बीआरसीसी एस.के.उपाध्याय और सभी संकुलों से आये शिक्षकों और बच्चों की उपस्थिति अच्छी रही।इस दौरान शिक्षको नेे छात्रों की उत्साह वर्धन के साथ दिया बधाई
ISB24NEWS Online News Portal

