Breaking News

बीआरसी भवन मुंगेली में पठन कौशल, लेखन कौशल, हस्तलिखित पुस्तिका, गणितीय संक्रियाए कौशल , प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897

मुंगेली:- विकास खंड स्तरीय  पढ़ाई तुहर दुवार 2.0के तहत  पठन कौशल, लेखन कौशल, हस्तलिखित पुस्तिका, गणितीय संक्रियाए कौशल , प्रतियोगिता का आयोजन  जिला शिक्षा अधिकारी मुंगेली एंव ज़िला समन्वयक मुंगेली के निर्देशानुसार बीआरसी भवन मुंगेली में संपन हुआ,

इस कार्यक्रम के अवसर पर श्रीमती संतोषी मोना नागेर, पार्षद वार्ड क्रमांक 2, श्रीमती सोनी आनंद जांगड़े पार्षद वार्ड क्रमांक 17  एवं सेवानिवृत्त शिक्षक अर्जुन लाल देवांगन,नंदन प्रसाद देवांगन, गजानंद परिहार,श्यामजी कुर्रे आदि की उपस्थिति में कार्यक्रम प्रारंभ किया गया , जिसमें  संकुल से आये छात्रों को दो स्तर में बांटकर ,कक्षा 1से 3री व 4थी 5,वी में  पठन कौशल, लेखन कौशल, हस्तलिखित पुस्तिका कौशल , गणितीय कौशल,में भाग लिया जिसमें लेखन कौशल में कुमारी माधवी 5वी प्रथम कारेसरा,अपूर्वा 3री पतालकुंडी , पठन कौशल में प्रिया 5वी मोतिमपुर , राधिका मानिकपुरी 3री झझपुरी, गणितीय कौशल में निखिल कोशले दाऊकापा 5वी ,दिव्या साहू टेमरी 3 री,, हस्तलिखित पुस्तिका में कुमारी विद्या कारेसरा 5वी, कुमारी संजना पलानसरी 3री ,रही ,सभी प्रथम आने वाले एंव प्रतिभागी छात्रों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया ।

इस कार्यक्रम में निर्णायक भूमिका में श्रीमती संतोषी मोना नागेर, श्रीमती सोनी आनंद जांगड़े, अर्जुन लाल देवांगन, नंदन प्रसाद देवांगन, गजानंद परिहार,श्यामजी कुर्रे जी रहें इस अवसर पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी मुंगेली श्रीमती प्रतिभा मंडलोई ,  विकास खंड समन्वयक  डी सी डाहिरे ,सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी , दिवाकर सर व दुबे सरजी , सभी संकुल के सीए सी शिक्षक , पालक सदस्य उपस्थित रहे , कार्यक्रम का संचालन जिला राम यादव सी ए सी ने किया ,उक्ताशय की जानकारी बी आर सी सी , डी सी डाहिरे के द्वारा दिया गया ,

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

केंद्रीय राज्य मंत्री, उप मुख्यमंत्री और प्रभारी मंत्री ने 125 कन्याओं को कराया कन्या भोज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट केंद्रीय राज्य मंत्री, उप मुख्यमंत्री और प्रभारी मंत्री ने …