छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897
अंतर्राष्ट्रीय वृद्वजन दिवस पर थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने वृद्धजनों को श्रीफल, पुष्प गुच्छ व साल लुंगी से किया सम्मानित
तख़तपुर// अन्तर्राष्ट्रीय वृद्वजन दिवस के अवसर पर आज वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह का आयोजन , तख़तपुर विधानसभा क्षेत्र के खपरी, बेलपान, छीरहा पारा बेलगहना में किया गया, इस दौरान थाना प्रभारी मोहन। भारद्वाज ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी वृद्धजनो के आर्शीवाद से कोरोना जैसे महामारी की स्थित में भी हम स्वास्थ्य और खुशहाल है। उन्होने कहा कि परिवार के द्वारा किसी प्रकार की पालन पोषण एवं देखरेख में कठिनाई आने पर जिला प्रशासन को आवेदन कर हर संभव मदद प्राप्त कर सकते है। उन्होने आयुष्मान कार्ड के माध्यम से वृद्धजनों को लाभ लेने की बात कहीं।
तथा उन्होंने कहा कि बुजुर्गो के बिना आदर्श परिवार की कल्पना संभव नहीं है। उनके आशीर्वाद और मार्गदर्शन से हम निरंतर आगे बढते हैं। व वृद्ध जनों को उनके अधिकार व कानून के बारे में विस्तार से बताया गया तथा उन्हें साल एवं लुंगी से सम्मान किया गया। इस मौके पर तख़तपुर थाना स्टाफ व ग्रामीण जन उपस्थित रहे