छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897
समर्पण समिति डुमरपाली ने 152 पेड़ लगा कर,राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की मनाई 152 वी जयंती, सरपंच नंद कुमार निषाद
खल्लारी :- ग्राम पंचायत डुमरपाली के समर्पण समिति व सरपंच नंद कुमार निषाद ने राष्टपीता महात्मा गांधी जी की 152 वी जन्म दिवस पर प्राथमिक शाला भवन, पंचायत प्रागण गोठान में 152 पेड़ लगा कर राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी की जयंती, डुमरपाली में मनाई, समर्पण समिति डुमरपाली ने अपने समिति की विशेष उद्देश्य अपने गांव में अधिक से अधिक पेड़ पौधा रोपण कर उसकी देखभाल करते हुए, सास्किय भवन प्रागण व गांव की साफ सफाई, कर गांव को स्वक्ष गांव का निर्माण करना है, समिति के सभी सदस्य निस्वार्थ भाव से सुबह – सुबह दो घंटे अपने बहुमूल्य समय निकाल कर साफ़ सफाई पौधा रोपन , पौधा का देखभाल जैसे कार्य निस्वार्थ भाव से समय दान दे कर समाज का कार्य करते है, कोरॉना काल में भारत ही नहीं, पूरा विश्व कोरोना महामारी के कहर से अस्त-व्यस्त हो चुका है। हमारी जीवनशैली पूरी तरीके से बदल गई है, हमारे खान-पान और रहन-सहन में भी बदलाव आया है, कोरोना ने लोगों को पर्यावरण के प्रति सोचने पर मजबूर किया है इसलिए आसपास पेड़ लगाने अतिआश्यक हो गया हैं, औषधीय गुण वाले पौधें (जड़ी-बूटी) लगाने से कई बीमारियों का इलाज भी हैं कोरोंना काल में आक्सीजन की कमी, और पेड़ पौधों की महत्व को लोगो को करीबी से देखने को मिला है,समर्पण समिति के सदस्य श्रीमती तिजन लेखराम निषाद, श्रीमती भुनेश्वरी कामता यादव, श्रीमती सरोजनी गंगाराम निषाद, श्रीमती ईश्वरी सुशील निषाद, श्रीमती जानकी संतोष यादव, श्रीमती उर्मिला हीरालाल निषाद, श्रीमती तीजन संतोष निषाद, श्रीमती जगेश्री घनश्याम निषाद, श्रीमती निर्मला चंदू लाल निषाद, श्रीमती गंगा सोभित यादव,श्रीमती रमोतीन नीर्मलकर व वार्ड नंबर तीन के पंच तुलसी राम निषाद, पंच संतोष शर्मा एवम समर्पण समिति के सदस्य कार्यक्रम में उपस्थित थे