छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897
मुंगेली -कोरोना काल में ज्ञात- अज्ञात मृतकों की आत्मा की शांति के लिए पितृपक्ष के त्रयोदशी श्राद्ध अवसर पर इस रविवार को उनके लिए तर्पण, पिंडदान और श्राद्ध के साथ ब्राह्मण और भिक्षुक भोज का आयोजन किया गया।
मुंगेली में धार्मिक और सामाजिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेने वाली संस्था जागृति महिला मंडल की सदस्यों द्वारा समय-समय पर विभिन्न आयोजन किए जाते हैं। इसी कड़ी में पितृपक्ष त्रयोदशी पर मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की गई। इस अवसर पर कुल देवताओं , पित्तरों और पूर्वजों के प्रति श्रद्धा प्रकट करते हुए मुंगेली बस स्टैंड के पास स्थित शनि मंदिर में सह भोज का आयोजन किया गया। मान्यता है कि पितृ पक्ष में सूक्ष्म रूप में पूर्वजों की आत्माएं पृथ्वी पर आती है जो तर्पण को स्वीकार करते हैं।
इससे पितरों की आत्मा को शांति मिलती है और घर में सुख शांति समृद्धि आती है। पिछला वर्ष त्रासदी भरा रहा जब न जाने कितने ज्ञात, अज्ञात लोग काल कवलित हुए। इस वर्ष भाद्रपद की पूर्णिमा से लेकर आश्विन माह के कृष्ण पक्ष पितृपक्ष के अवसर पर सामूहिक श्राद्ध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वाभाविक और अकाल मृत्यु प्राप्त मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। इस अवसर पर जागृति महिला मंडल द्वारा पितरों को अर्पित करते हुए ब्राह्मण भोज और फिर भिक्षुक भोज का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और भोजन ग्रहण किया। इस अवसर पर जागृति महिला मंडल की अध्यक्ष मेघा मिश्रा के अलावा प्रमिला चौरसिया, सरिता बाजपेई, कमल श्रीवास्तव और सुधा राजपूत शामिल रही, जिनके द्वारा विभिन्न तरह के व्यंजन तैयार कराए गए और अपने हाथों से परोस कर इन्होंने सब को भोजन कराया
ISB24NEWS Online News Portal

