छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897
मुंगेली।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुंगेली प्रवास के दौरान उप तहसील जरहागांव को पूर्ण तहसील बनाने का ऐलान किया है .इस घोषणा के बाद से जरहागांव एवं आसपास के लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है..
सभी ने एक स्वर में इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का धन्यवाद ज्ञापित किया है। वही ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जरहागांव के कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक अध्यक्ष रामचंद्र साहू के नेतृत्व में आभार प्रकट कार्यक्रम का आयोजन किया ..जिसमे कांग्रेसियों के द्वारा बस स्टैंड में गाजे डीजे की धुन में थिरकते हुए जमकर आतिशबाजी की गई ..वही घर घर जाकर रैली के माध्यम से आम लोगो को इसके बारे में जानकारी भी दी गई..ब्लॉक अध्यक्ष ने बताया कि कांग्रेस कमेटी जरहागांव की मांग पर उप तहसील जरहागांव को पूर्ण तहसील बनाकर भूपेश सरकार ने क्षेत्र वासियों के लिए ऐतिहासिक सौगात दी है.. इसके लिए कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री से लेकर जिले के प्रभारी मंत्री का आभार प्रकट किया । इस दौरान कांग्रेसियों ने कहा कि पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक पुन्नूलाल मोहल्ले के गृह ग्राम दशरंगपुर से लगे पूर्व विधान सभा क्षेत्र जरहागांव का भाजपा सरकार ने न सिर्फ अनदेखी किया बल्कि उपेक्षा भी किया..वहीं कांग्रेस की सरकार बनते ही ढाई साल में जरहागांव को बड़ी सौगात देकर भुपेश बघेल सरकार ने ये सिद्ध कर दिया कि है
उनकी सरकार जनहित से जुड़े मुद्दों पर राजनीति नही करती..!मुंगेली।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुंगेली प्रवास के दौरान उप तहसील जरहागांव को पूर्ण तहसील बनाने का ऐलान किया है .इस घोषणा के बाद से जरहागांव एवं आसपास के लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है.. सभी ने एक स्वर में इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का धन्यवाद ज्ञापित किया है। वही ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जरहागांव के कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक अध्यक्ष रामचंद्र साहू के नेतृत्व में आभार प्रकट कार्यक्रम का आयोजन किया ..जिसमे कांग्रेसियों के द्वारा बस स्टैंड में गाजे डीजे की धुन में थिरकते हुए जमकर आतिशबाजी की गई ..वही घर घर जाकर रैली के माध्यम से आम लोगो को इसके बारे में जानकारी भी दी गई..ब्लॉक अध्यक्ष ने बताया कि कांग्रेस कमेटी जरहागांव की मांग पर उप तहसील जरहागांव को पूर्ण तहसील बनाकर भूपेश सरकार ने क्षेत्र वासियों के लिए ऐतिहासिक सौगात दी है.. इसके लिए कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री से लेकर जिले के प्रभारी मंत्री का आभार प्रकट किया । इस दौरान कांग्रेसियों ने कहा कि पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक पुन्नूलाल मोहल्ले के गृह ग्राम दशरंगपुर से लगे पूर्व विधान सभा क्षेत्र जरहागांव का भाजपा सरकार ने न सिर्फ अनदेखी किया बल्कि उपेक्षा भी किया..वहीं कांग्रेस की सरकार बनते ही ढाई साल में जरहागांव को बड़ी सौगात देकर भुपेश बघेल सरकार ने ये सिद्ध कर दिया कि है उनकी सरकार जनहित से जुड़े मुद्दों पर राजनीति नही करती..!
ISB24NEWS Online News Portal

