रिपोर्ट रमाकांत मिश्र
गांधी जयंती के उपलक्ष्य में भारतीय महिला अत्याचार विरोधी मोर्चा द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हर सेकेंडरी स्कूल, पथरी स्कूल में किया गया ।
रायपुर:- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जीवन से संबंधित भाषण प्रतियोगिता, चित्र कला, सोबेनियर ब्राउज़र प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, गांधी जी से जुड़ी हुई तमाम बातों के लिए आख्यान माला की प्रस्तुति भी की गई। कार्यक्रम में श्रीमती गंगा शरण पासी जी की महत्वपूर्ण भूमिका थी
। इस आयोजन से लेकर गांधी जी के जीवन पर विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला गया। श्रीमती गंगा शरण पासी के द्वारा बताया गया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शों को जीवन में आत्मसात करने के लिए इस तरह के तमाम प्रयास किए जा रहे हैं जिसने गांधी जी से संबंधित “”ईश्वर अल्लाह तेरे जहां में नफरत क्यों है जंग है क्यों तेरा दिल तो इतना बड़ा है इंसान का दिल तंग है क्यों “”जैसे तमाम बैनर पोस्टर तख्तियां इस बात की गवाह थे कि गांधी जी ने अपने जीवन में सांप्रदायिक और सांस्कृतिक सद्भाव के लिए कार्य किया इस बात को रेखांकित करता हुआ श्रीमती गंगा शरण पासी का यह प्रयास अपने आप में स्तुत्य है।.पी एल सी सदस्य गंगा शरण पासी मैडम एवं भारतीय महिला अत्याचार विरोधी मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष ने महात्मा गांधी जयंती मनाते हुए भाषण एवं चित्रकला का आयोजन कर बच्चों को पुरस्कृत किया तथा शिक्षिका ने व्यावसायिक शिक्षा लागू करने का आह्वान किया।
गांधी जयंती पर बच्चों ने बड चढ़कर प्रतियोगिता में भाग लिया तथा भाषण प्रतियोगिता में हेमंत कुमार साहू ने बाजी मारी जिसे 100रूप ए का पुरस्कार मिला वही चित्र कला में कक्षा 9की विधार्थी ने बाजी मारी कार्यक्रम के अंत में गंगा शरण पासी मैडम द्वारा बच्चों को कहा गया कि गांधी जी के आदर्शों को जीवन में उतारने का प्रयास करें।।गांधी जयंती के उपलक्ष्य में भारतीय महिला अत्याचार विरोधी मोर्चा द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हर सेकेंडरी स्कूल, पथरी स्कूल में किया गया ।
जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जीवन से संबंधित भाषण प्रतियोगिता, चित्र कला, सोबेनियर ब्राउज़र प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, गांधी जी से जुड़ी हुई तमाम बातों के लिए आख्यान माला की प्रस्तुति भी की गई। कार्यक्रम में श्रीमती गंगा शरण पासी जी की महत्वपूर्ण भूमिका थी। इस आयोजन से लेकर गांधी जी के जीवन पर विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला गया। श्रीमती गंगा शरण पासी के द्वारा बताया गया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शों को जीवन में आत्मसात करने के लिए इस तरह के तमाम प्रयास किए जा रहे हैं जिसने गांधी जी से संबंधित “”ईश्वर अल्लाह तेरे जहां में नफरत क्यों है जंग है क्यों तेरा दिल तो इतना बड़ा है इंसान का दिल तंग है क्यों “”जैसे तमाम बैनर पोस्टर तख्तियां इस बात की गवाह थे कि गांधी जी ने अपने जीवन में सांप्रदायिक और सांस्कृतिक सद्भाव के लिए कार्य किया इस बात को रेखांकित करता हुआ श्रीमती गंगा शरण पासी का यह प्रयास अपने आप में स्तुत्य है।.पी एल सी सदस्य गंगा शरण पासी मैडम एवं भारतीय महिला अत्याचार विरोधी मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष ने महात्मा गांधी जयंती मनाते हुए भाषण एवं चित्रकला का आयोजन कर बच्चों को पुरस्कृत किया तथा शिक्षिका ने व्यावसायिक शिक्षा लागू करने का आह्वान किया।गांधी जयंती पर बच्चों ने बड चढ़कर प्रतियोगिता में भाग लिया तथा भाषण प्रतियोगिता में हेमंत कुमार साहू ने बाजी मारी जिसे 100रूप ए का पुरस्कार मिला वही चित्र कला में कक्षा 9की विधार्थी ने बाजी मारी कार्यक्रम के अंत में गंगा शरण पासी मैडम द्वारा बच्चों को कहा गया कि गांधी जी के आदर्शों को जीवन में उतारने का प्रयास करें।।