छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897
तखतपुर।भाजपा मंडल तखतपुर के ग्राम खपरी में राशन दुकान के सामने धरना दिया गया।इस अवसर पर उपस्थित भाजपा महामंत्री पूर्व जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप कौशिक ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा आपदा में भ्रष्टाचार का अवसर ढू़ढते हुए राशन कार्ड के प्रत्येक सदस्य पीछे 5किलो चांवल की कटौती की जा रही है जो गरीबों के साथ अन्याय है।मोदी जी ने मई से नवंबर तक कोरोना काल के चलते राशन कार्ड के प्रत्येक सदस्य पीछे 5किलो चांवल देने की बात कहते हुए देश की 80करोड जनता को योजना का लाभ देना शुरू किया लेकिन इधर प्रदेश सरकार ने आपदा में अवसर देखते हुए पहले से मिल रहे चांवल में डंडी मारते हुए बड़ी चालाकी से प्रत्येक सदस्य के पीछे पाच किलो कम देना प्रारंभ कर दिया ।उदाहरण के लिए किसी राशन कार्ड में तीन सदस्य है और उन्हें 35किलो चांवल मिलता था तो पहले से मिल रहे चांवल में से 15किलो चांवल घटा दिये अब पहले का बचा 20किलो और मोदी जी द्वारा दिये जा रहे नये 15किलो जोड़कर 35किलो ही दे रहे हैं जबकि उक्त परिवार को 50किलो नियमानुसार मिलना था इसी बात को उजागर करने आज हमारे कार्यकर्ता गांव गांव के राशन दुकान में धरना देकर प्रदेश सरकार द्वारा किये जा रहे 1500 करोड के घोटाले को उजागर कर रहे है।इस अवसर पर उपस्थित जनता द्वारा मोदी सरकार की जनहितकारी योजनाओं के लिए पोस्टकार्ड में मोदीजी के नाम धन्यवाद् पत्र भी लिखा गया।कार्क्रम में कामता पाली, शिवमोहन बघेल, दिलीप पटेल ,बिहाहू राम यादव,अंजोर दास,विजय भास्कर,राजेश्वर पटेल,अंजोरी बंजारे सहित काफी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।