छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897
जिले के बैगा बाहुल्य 16 ग्राम पंचायतों की एनीमिक पीड़ित महिलाओं को दी जाएगी प्रतिदिन पौष्टिक आहार
पौष्टिक आहार प्रदान करने की कार्यक्रम का हुआ शुरूवात
मुंगेली // कलेक्टर अजीत वसंत ने आज कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष में आयोजित सप्ताहिक समय सीमा की बैठक में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान की समीक्षा की। इस दौरान उन्होने एनीमिक पीड़ित महिलाओं के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर श्री वसंत ने कहा कि मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत कुपोषित बच्चों को सुपोषित करने तथा एनीमिक पीड़ित (खून की कमी) वाली महिलाओं को स्वस्थ और तंदुरूस्त बनाने के लिए लगातार सार्थक प्रयास किये जा रहे है। इसी कड़ी में उन्होने स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिन्हाकित विकास खण्ड लोरमी के 16 ग्राम पंचायतों के एनीमिक पीड़ित महिलाओं को प्रतिदिन पौष्टिक आहार देने के निर्देश दिये। इसी तारतम्य में महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अभिलाषा बेहार ने बताया कि विकास खण्ड लोरमी के 16 ग्राम पंचायतों के एनीमिक पीड़ित महिलाओं को पौष्टिक आहार प्रदान करने कार्यक्रम का आज शुरूवात हो गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिन्हाकित इन एनीमिक पीड़ित महिलाओं को चावल, दाल 02 सब्जी, आचार, सलाद, पापड़, गुड़ दी गई और चिन्हाकित इन महिलाओं को प्रतिदिन पोषक थाली के रूप में चावल, दाल 02 सब्जी, आचार, सलाद, पापड़, गुड़ दी जाएगी। इनमें ग्राम पंचायत पेंड्रीतालाब, झिरियां, अचानकमार, छपरवा, परसवारा, ढ़ोलगी, कोरमबाड़ी, लमनी, निवासखार, काटमी, खुड़िया, कारीडोगरी, सुरही, बोईरहा, बिजराकछार और ग्राम पंचायत महामाई शामिल है।