छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897
सरकंडा पुलिस चोरी के दो मामलों का खुलासादो अलग-अलग प्रकरण में दो आरोपी गिरफ्तार
कुल करीब 1 लाख की चोरी गई माल जप्त
बिलासपुर:/ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर दीपक झा द्वारा जिले में संपत्ति संबंधी अपराधों में अधिक से अधिक पता तलाश कर चोरों को पकड़ने के संबंध में दिशा निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिया गया है. जिसके परिपालन में कार्य करते हुए सरकंडा पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में बीट प्रणाली लागू कर सूचना संकलन कर संपत्ति संबंधी अपराधियों के संबंध में जानकारी एकत्र की जा रही है आज दिनांक 15 अक्टूबर 21 को सरकंडा पुलिस को सूचना प्राप्त हुआ कि चिंगराजपारा निवासी पिंटू गंधर्व अपने घर में सोने चांदी के चोरी के जेवर छिपा कर रखा है इसी प्रकार दूसरे प्रकरण में सरकंडा पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि सूर्या चौक चिंगराजपारा निवासी शिव प्रसाद और बबलू चोरी का सिलेंडर एवं मोबाइल बिक्री करने का प्रयास कर रहा है lसूचना से थाना प्रभारी निरीक्षक परिवेश तिवारी द्वारा पुलिस अधीक्षक बिलासपुर दीपक झा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रमेश कश्यप, नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा श्रीमती स्नेहिल साहू को अवगत करा कर कार्यवाही हेतु दिशा निर्देश प्राप्त संदेही पिंटू गंधर्व निवासी चिंगराजपारा सरकंडा को पकड़ कर पूछताछ किया गया जो बताया कि वह अपने भाई जोधर गंधर्व के साथ मिलकर अटल आवास चिंगराजपारा में सोने चांदी के जेवर चोरी कर अपने घर में छुपा कर रखा है आरोपी के पेश करने पर सोने का मंगलसूत्र लॉकेट गेहूं दाना एवं चांदी के करधन पायल बिछिया आदि आरोपी पिंटू गंधर्व के पास से बरामद किया गया है उक्त सामान दिनांक 12 अक्टूबर 21 को अटल आवास के सविता बरगाह के घर से चोरी हुई थी जिस पर थाना सरकंडा में अपराध क्रमांक 1299/21 धारा 380 भारतीय दंड विधान का अपराध कायम कर विवेचना किया जा रहा है प्रकरण में एक आरोपी जोधर गंधर्व फरार है जिसकी पता तलाश की जा रही है सी प्रकार दूसरे मामले में शिव प्रसाद उर्फ बबलू केवट निवासी सूर्या चौक चिंगराजपारा से पूछताछ करने पर करीब 2 माह पूर्व चिंगराजपारा के ही एक घर से एक रेडमी कंपनी का मोबाइल एवं एचपी कंपनी का गैस सिलेंडर नगदी रकम चोरी करना बताया आरोपी के पेश करने पर रेडमी कंपनी का मोबाइल एवं एचपी कंपनी का गैस सिलेंडर जप्त किया गया है उक्त सामग्री प्रार्थी चंदूलाल साहू के घर से दिनांक 9 अगस्त 21 को आरोपी द्वारा चोरी किया गया था जिस पर प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सरकंडा में अपराध क्रमांक 969 /21 धारा 457 380 भादवी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना किया जा रहा था
दोनों प्रकरण के आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया है
नाम आरोपी- अपराध क्रमांक 1299/ 21 धारा 380 भा द वि मैं गिरफ्तार आरोपी का नाम- पिंटू गंधर्व पिता मंगल गंधर्व उम्र 23 वर्ष निवासी गंधर्व मोहल्ला चिंगराजपारा सरकंडा
अपराध क्रमांक 969/21 धारा 457 380 में गिरफ्तार आरोपी का नाम शिवप्रसाद उर्फ बबलू केवट पिता राम लाल केवट उम्र 20 वर्ष निवासी सूर्या चौक चिंगराजपारा सरकंडा
संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक परिवेश, तिवारी सहायक उपनिरीक्षक हेमंत आदित्य, प्रधान आरक्षक धर्मेंद्र शर्मा, आरक्षक बलवीर सिंह, विवेक राय ,प्रमोद सिंह ,अविनाश कश्यप, लगन खांडेकर की महत्वपूर्ण भूमिका रही