सरकार एससी,एसटी,ओबीसी,अल्पसंख्यक आर्थिक कमजोर वर्ग पर नही दे रहे ध्यान..
दिनांक 24/09/2018 पिछड़ा समाज पार्टी यूनाइटेड के दुवारा बुंदेली कबीर भवन में बैठक आयोजित की गईं जिसमे पिछड़ा समाज पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष व खल्लारी विधायक प्रत्यसी नन्द कुमार निषाद ने कहा कि पिछड़ा समाज पार्टी की जरूरत इसलिए पड़ी क्योंकि आजादी के 70 वर्षों से जो पार्टियां सत्ता में रही है वह एससी,एसटी,ओबीसी,अल्पसंख्यक,व जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को सड़यंत्र के तहत बेहतर गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा, चिकित्सा से वंचित रखा गया है।सरकार पुंजिपतियो को बड़ा रही है पर वही कमजोर वर्ग के लोगो को और कमजोर कर रही है,यही वजह है सत्ता में रहने के बाउजूद भाजपा सरकार से लोग संतुस्ट नही है, कमजोर वर्ग को राज्य सरकार राहत पहुचाने में असफल शिद्ध हुई है, इसका जीता जागता उदहारण हम सब के सामने है, 2013 के विधानसभा चुनावीं घोषणा पत्र में किसानों का दाने दाने धान प्रति किवंटल 2100 रुपए समर्थन मूल्य में खरीदने व 300रुपए पाँच साल बोनस देने की बात कही थी लेकिन न तो समर्थन मूल्य में धान खरीदे न पांच साल बोनस दिए ,आज सभीवर्ग आंदोलनरत है जिसमे किसान,पुलिस कर्मचारी परिवार,आगनबाडी कार्यकर्ता, रसोइया,मितानीन, कोटवार,शिक्षाकर्मी,प्रेरक संघ,सविंदाकर्मी,कई कमजोर वर्ग सरकार नीतियों से परेसान व आर्थिक तंग है, अब समाज जाग राहा है, सरकार के दुवारा लोकलुभावन लालच में नही फसने वाला और आनेवाला समय में SC,ST,OBC,अल्पसंख्यक आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग पिछड़ा समाज की सरकार बनेगी।
कार्यक्रम में उपस्थित युवा महान्त्री हेमलाल यादव, संतोष साहू, निषाद समाज कोडिया दो के क्षेत्रीय अध्यक्ष कांतू निषाद,पिथोरा कौड़िया एक के अध्यक्ष केसौव निषाद तरुण निषाद ,दिलीप निषाद,कोडिया तीन के अध्यक्ष थानु निषाद,जिला उपाध्यक्ष महंत सुकालू दास साहेब, एवम ग्राम व पार्टी के पादाधिकारी उपस्थित थे।
युवा महामंत्री
हेमलाल यादव
पिछड़ा समाज पार्टी यूनाइटेड
विधानसभा खल्लारी-जिला महासमुंद