शा. उ. मा. विद्यालय फास्टरपुर जिला मुंगेली में विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की पावन पर्व के उत्सव में छात्र छात्राओं में काफी उत्साह देखा गया पानी के टपकते बूंदों ने भी देश भक्ति के जज्बा को को कम नही कर सका विद्यालय के प्राचार्य जी पी बनर्जी के मर्दर्शन में ध्वजारोहण किया गया श्री मान चंद्रभान बारमते जी भूतपूर्व विधायक के मुख्य आतिथ्य , श्री जैतकुमार खांडेकर जी सरपंच के अध्यक्षता विशिष्ट अतिथि श्री मानिक लाल सोनवानी भूतपूर्व जिला पंचायत सदस्य, श्री विष्णु जायसवाल जी के उपस्थिति में बड़े धूमधाम के साथ ७० वाँ गणतंत्र दिवस मनाया गया । इस दौरान छात्र छात्राओं के साथ शाला के शिक्षक शिक्षिकाएं व अभिभावक गण उपस्थित रहे
Check Also
भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज
🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …