तख़तपुर में दुर्गा विसर्जन के दौरान दो पक्षों में जमकर विवाद ,चाकू छुरी से हमला

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897

तखतपुर पुलिस द्वारा  धारदार हथियार से मारपीट कर चोट पहुंचाने वाले व्यक्ति पर की गई  तत्काल कार्रयवाही

घटना के चंद घण्टे के भीतर ही 02 आरोपी गिरफ्तार,घटना में प्रयुक्त चाकू भी जप्त

       तखतपुर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर टीम गठित कर आरोपीयों को भागने से पहले गिरफ्तार करने में मिली सफलता

     तख़तपुर:-  पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लेखराम देवांगन पिता अरुण देवांगन उम्र 29 वर्ष निवासी मेला पारा चटीडीह थाना सरकंडा बिलासपुर द्वारा दिनांक17- 18.10. 2021 की दरम्यानी रात्रि में थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया  कि वह दुर्गा विसर्जन नवरात्रि कार्यक्रम देखने परिवार सहित अपने ससुराल तखतपुर आया हुआ था विसर्जन कार्यक्रम के पश्चात परिवार सहित ससुराल घर तखतपुर वापस जा रहे थे कि उसी दौरान श्रीराम ज्वेलर्स के पास कुछ उपद्रवी लड़के लोग आने जाने वालों को देख कर मस्ती कर रहे थे जिस पर प्रार्थी द्वारा लड़के लोग को रोक टोक करने पर आरोपी गणों द्वारा वाद-विवाद कर मां बहन की अश्लील गाली गलौज करते जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट करने लगे उसी दौरान आरोपी अविनाश डहरिया व उनके साथी गोलू धूरी, बबलू  अपने पास रखे चाकू, बेल्ट, लकड़ी का बत्ता से हत्या करने की नियत से ताबड़तोड़ वार कर दिए जिससे गजानन देवांगन के पेट में एवं राजा देवांगन के हाथ एवं पीठ में चाकू लगने से खून बहने लगा, दीप देवांगन एवं मेरे सिर एवं चेहरे में चोट  लगा प्रार्थी की रिपोर्ट पर तखतपुर प्रभारी द्वारा मामले की गंभीरता को लेते हुए तत्काल  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  बिलासपुर  दीपक कुमार झा,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण  रोहित झा एवं एसडीओपी  कोटा को हालात से अवगत करा कर आवश्यक मार्गदर्शन प्राप्त कर तत्काल टीम गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु रवाना हुआ,आरोपी गण घटना कारित करने के पश्चात भागने के प्रयास में थे जिसमें से मुख्य दो आरोपी  को पकड़ कर थाना लाया गया। एक आरोपी फरार है प्रकरण में अग्रिम कार्यवाही  धारा  307,294,506,34 तहत किया गया

 आरोपीगण 1 अविनाश डेहरिया पिता राजेंद्र डायरिया उम्र 20 वर्ष निवासी रावणभाठा तखतपुर 2. राहुल दूरी उर्फ गोलू पिता रमेश दूरी उम्र 19 वर्ष निवासी चंडी चौक तखतपुर

फरार आरोपी – बबलू उर्फ नरेंद्र निवासी तखतपुर

गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है

उक्त करवाई में थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज,  उप निरीक्षक सुमेन्द्र खरे, आरक्षक तरुण केसरवानी, ओमकार राजपूत, सोम उइके, आकाश निषाद  की अहम भूमिका रही।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारतीय जनता पार्टी जिला मुंगेली नगरीय निकाय चुनाव के अध्यक्ष पार्षदों का सूची जारी

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारतीय जनता पार्टी जिला मुंगेली नगरीय निकाय चुनाव के …