आईगिरी नंदिनी सम्मान से सम्मानित होंगी कराटे जगत की प्रतिभाएं–

छःग ब्यूरो  चीफ पी बेनेट 7389105897

आईगिरी नंदिनी सम्मान से सम्मानित होंगी कराटे जगत की प्रतिभाएं–

बिलासपुर,– आत्मरक्षा प्रशिक्षण के सार्वभौमिक आवश्यकता को रेखाकित करके शिक्षा एवं खेल जगत में अतुलनीय योगदान देने वाली कराटे जगत की प्रतिभाएं आई गिरी नंदिनी सम्मान तरुण युवा खेल सम्मान एवं नवोदित खेल सम्मान से सम्मानित होंगी। उपरोक्त सम्मान ऐसी प्रतिभाओं को दिया जाएगा जो पिछले अनेक वर्षों से आत्मरक्षा प्रशिक्षण के कार्य से जुड़ी हुई है इस दिशा में छत्तीसगढ़ कराटे फेडरेशन से जुड़ी हुई खेल प्रतिभाओं को रेन सिंन कान कराटे फेडरेशन ऑफ इंडिया इंडो एन्मी नई दिल्ली के डायरेक्टर एवं राष्ट्रीय शैली प्रमुख श्री र्डी पार्थो के हाथों सम्मानित किया जाएगा

सम्मान प्राप्त करने वालों में सबसे पहला नाम छत्तीसगढ़ कराटे फेडरेशन एडवाइजरी कमेटी की चेयरमैन कुमारी सीमा वर्मा राष्ट्रीय संयोजिका ₹1 मुहिम तथा अईगिरी नंदिनी फिल्म की प्रोड्यूसर कुमारी अंजली गोस्वामी का है।कुमारी सीमा वर्मा ने ₹1 अभियान के तहत देशभर के प्रतिभावान नौनिहालों को शिक्षा के लिए एक ₹1 का वृहद आर्थिक जनसहयोग संतुलित कर देश की भावी पीढ़ी के लिए एक अनुकरणीय मिसाल कायम की है उन्हें भारत के महान परंपराओं से मिले नैतिक और आध्यात्मिक बल तथा बेहतर मानवीय संवेदना से परिपूर्ण हित राष्ट्र की जांबाज बेटियों और ग्रामगंधा, आपलवित

बच्चियों किशोरियों और युवतियों के अनछुए सपनों में अपरा जीत होने की अदम्य इस तरह इच्छाओं को असीमित ताकत के प्रतिबिंब में पिरोने की अनुकरणीय मिसाल प्रस्तुत की है, वहीं दूसरी ओर कुमारी अंजली गिरी गोस्वामी ने आत्मरक्षा प्रशिक्षण स्त्रियों के सशक्तिकरण से जुड़ी हुई तमाम तरह की शार्ट फिल्मों का निर्माण कर के महिलाओं के साहस को सुदृढ़ता प्रदान करने का कार्य किया है जिसकी वजह से आत्मरक्षा की परंपरा को कहीं और अधिक आगे ले जाकर उनके फिल्मों के फिल्मांकन के कार्य ने देश भर की बेटियों को जगाने के और स्त्रियों के समर्थकों और अधिक रचनात्मक कलेवर और विस्तार प्रदान किए जाने की दिशा में उत्तरोत्तर प्रगति अर्जित की है कुमारी अंजली गिरी ने महिला अस्मिता से जुड़ी हुई तमाम तरह की फिल्मों का संपादन रेखांकन और निर्देशन के कार्य को ना सिर्फ सफलतापूर्वक संपादित किया है बल्कि स्त्री सशक्तिकरण से जुड़े हुए मुद्दे को लेकर उन्होंने आई गिरी नंदिनी फिल्म में बतौर प्रोड्यूसर कार्य संपादित करने का एक बेहतरीन शुभ अवसर भी हासिल किया। पूरे भारत में सबसे कम उम्र की आत्मरक्षा फिल्मों के प्रोड्यूसर के रूप में कुमारी अंजली गिरी ने बहुत अधिक ख्याति अर्जित की है वर्तमान में अंजली गिरी रेन सीन कान कराटे छत्तीसगढ़ की गर्ल्स स्टेट हेड है।

इस सम्मान को पाने वाले लोगों में महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा सम्मान स्वालंबन और आत्मरक्षा प्रशिक्षण हेतु बेहतरीन कार्य किया है इसी कड़ी में पथरी हायर सेकेंडरी स्कूल की शिक्षिका श्रीमती गंगा शरण पासी जो कि एक जानी-मानी शिक्षाविद और सोशल एक्टिविस्ट है के द्वारा एक महान शिक्षाविद के रूप में ग्रामीण बच्चों को कला साहित्य संस्कृति और खेलकूद से जुड़ने के लिए छत्तीसगढ़ी संस्कृति को प्रदर्शित करने वाले विभिन्न नाटकों का जीवंत प्रदर्शन किया है तथा विभिन्न रूप को कथन को के माध्यम से बहुआयामी ग्रामीण शैक्षिक परिवेश को शिक्षा के प्रति सजीव और अधिक सुगम बनाने के कार्य को मूर्त रूप प्रदान किया है आपके साहचर्य में स्कूली बच्चों ने आत्मरक्षा के कार्य में खुद को प्रवीण कर विभिन्न स्पर्धाओं में भी शामिल होकर प्रथम स्थान प्राप्त किया श्रीमती गंगा शरण पासी राज्य स्तरीय खो-खो टीम की स्वयं कैप्टन रही है जिन्होंने इतिहास रचते हुए लगातार छत्तीसगढ़ राज्योत्सव में शामिल होकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है श्रीमती गंगा शरण पासी के साहचर्य में स्कूली बच्चों ने आत्मरक्षा के कार्य में खुद को प्रवीण कर विभिन्न स्पर्धाओं में अपने कला कौशल का डंका बजाया है। इस अलंकरण को पाने वाली सूची में 1 नाम, ग्राम बहेसर की कुमारी मनीषा बघेल का है जिन्होंने हजारों लड़कियों को आत्मरक्षा की कलम में प्रशिक्षित कर उन्हें स्वाभिमान स्वतंत्रता सम्मान के साथ खुद का जीवन बसर करने की एक निर्भयता के पाठ को पढ़ाया है।

आपने भी अनेक फिल्मों में स्कूली बच्चियों के अंदर में भय और डर को खत्म कर निडरता और साहस की बारह खड़ी को सफलतापूर्वक मंचित किया है, साहस और दृढ़ता की मिसाल कुमारी शारदा विश्वकर्मा भी उन्हीं बहादुर युवतियों में से एक है जिन्होंने अपने तमाम परिस्थिति और हालात को पीछे छोड़ते हुए गांव गांव की युवतियों को मार्शल आर्ट से खाकर आत्म सम्मान और अपनी शिक्षा और अपने रोजगार के कार्यस्थल में खुद को भयमुक्त महसूस कराए जाने का महत्वपूर्ण कार्य किया है आपकी इसी महत्वपूर्ण भूमिका की वजह से नवोदित खेल प्रतिभा सम्मान एवं युवा तरुण सम्मान से देश की आजादी के 75 वे वर्षगांठ के मौके पर अमृत महोत्सव के अवसर पर सम्मानित की जाएंगी। शिक्षा एवं खेल जगत में पिछले अनेक वर्षों से जुड़ी हुई डॉक्टर लिली साहू वह एक नाम है जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में खेल को जोड़कर मिशन स्त्री शक्ति अभियान को आगे ले जाए जाने का कार्य किया है उनके प्रयासों की वजह से रायपुर के जेआर दानी स्कूल में अध्ययनरत विभिन्न छात्र छात्राओं ने मार्शल आर्ट खेल को अंगीकार करते हुए देश विदेश में अपना नाम रोशन किया है उनके इसी हौसले और प्रयास को सम्मानित करने के लिए उन्हें नवोदित खेल प्रोत्साहन सम्मान से सम्मानित किया जा रहा है। यह 28 अक्टूबर 2021 को विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक दर्शनीय स्थल ग्राम ताला गांव में छत्तीसगढ़ कराटे फेडरेशन के द्वारा आयोजित रेन सिंन कान कराटे कैंप के दौरान प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर कुमारी सीमा वर्मा ,राजेश दिधस्कर , हाई कोर्ट के सीनियर लॉयर , सलीम काजी  एवं प्रख्यात वास्तु विद खुशबू मिश्रा झा, जनपद पंचायत सभापति बेरला, सुश्री पूजा टिकारिया   भूपेंद्र साहू जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री एवं  गणपत गंधर्व, अधिवक्ता मुंगेली बतौर अतिथि उपस्थित रहेंगे

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Meet single black guys seeking white ladies

🔊 Listen to this Meet single black guys seeking white ladies Single black men looking …