छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897
चोरी के मोटरसाइकिल कीमती 17000 रुपए के साथ आरोपी को तखतपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
तख़तपुर:- पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण ग्रामीण एसडीओपी के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज के नेतृत्व पर लगातार चोरी करने वाले एवं चोरी से संबंधित कारोबारियों के ऊपर कार्रवाई की जा रही है इसी दौरान तखतपुर पुलिस टीम टाउन में माल मुलजिम की पतासाजी कर रही थी जहां एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में झारखंड पासिंग वाला मोटरसाइकिल स्कूटी में घूम रहा था स्कूटी क्रमांक जेएच 09 ए के 1171 को चालक सहित मक्कड़ कांप्लेक्स के पास घेराबंदी कर रोक कर चेक किया गया जो उक्त मोटरसाइकिल स्कूटी चोरी का होने पर जप्त कर आरोपी रिखीराम उर्फ भीम ठाकुर के विरुद्ध धारा 41(1-4)सीआरपीसी/ 379 आईपीसी के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को रिमांड पर भेजा गया है
नाम आरोपी – ऋषि राम उर्फ भीम सिंह ठाकुर पिता नारद ठाकुर उम्र 35 साल निवासी टिकरीपारा तखतपुर ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज उपनिरीक्षक सुमेंद्र खरे आरक्षक तरुण केसरवानी सोम कुमार आकाश निषाद ओंकार सिंह राजपूत का विशेष भूमिका रहा।