Breaking News

सिविल लाइन पुलिस का हुक्का बार पर की जा रही लगातार कार्यवाही

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897

  सिविल लाइन पुलिस का हुक्का बार पर की जा रही लगातार कार्यवाही

  मंगला चौक में THE CHEIFIN रीफ के नाम से चल रहे कैफे में 2 पॉट ,फ्लेवर सहित  हुक्के का पाइप बरामद 

   मैनेजर करण कुमार सूर्यवंशी पिता पन्नालाल सूर्यवंशी 19 वर्ष घुरु अमेरी थाना सकरी के कब्जे से बरामद

    सिंधी कॉलोनी स्थित धन गुरु नानक दरबार के पास चित्रा होटल के ऊपर कैफे में भी की गई थी छापामार कार्रवाई वहां पर किसी प्रकार का हुक्का से संबंधित सामान नहीं हुआ बरामद

थाना सिविल लाइन के अन्य हुक्का बारो में भी की गई छापेमारी कार्रवाई सभी जगह बंद मिले

      बिलासपुर:-पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर  दीपक कुमार झा के द्वारा शहर के सभी थाना प्रभारियों एवं राजपत्रित अधिकारी यो का मीटिंग लेकर हुक्का बार और नशीली पदार्थों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिया गया था,आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर शहर उमेश कश्यप ,नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन श्रीमती मंजू लता बाज मार्गदर्शन पर थाना सिविल प्रभारी लाइन निरीक्षक शनिप रात्रे के नेतृत्व में एक टीम सभी जगहों जहां पर पूर्व में हुक्का पिलाने का शिकायत था छापामार कार्रवाई की गई

जिसमें मंगला चौक के पास THE CHEIFEIN REEF नाम के कैफे का मैनेजर करण कुमार सूर्यवंशी पिता पन्नालाल सूर्यवंशी उम्र 19 वर्ष घुरु अमेरी थाना  सकरी के पास से 2 अलग अलग पाट अलग-अलग प्रकार का फ्लेवर हुक्का का 3 पाइप एवं अन्य सामान बरामद किए गए जिसके पास किसी प्रकार की कोई लाइसेंस नही था उक्त सभी सामान को जप्त कर उक्त आरोपी के खिलाफ कोटपा अधिनियम के तहत कार्रवाई किया गया बिलासपुर पुलिस द्वारा हुक्का बार पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगा

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …