छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897
कोरोना योद्धा के रूप में पत्रकारों ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका-हर्षिता पाण्डेय
स्व. मनहरण लाल पांडेय को अंचल ने याद किया, अनेक कार्यक्रम आयोजित, कोरोना योद्धाओं का सम्मान
पाण्डेय जी के आदर्शों और बताये रास्तों पर चलने का संकल्प- हर्षिता पांडेय राजनैतिक शुचिता के पर्याय रहे श्रद्धेय पाण्डेय जी – हर्षिता .
तख़तपुर:-पूरेअंचल के साथ साथ प्रदेश को विशिष्ट पहचान दिलाने वाले पूर्व मंत्री एवं पूर्व सांसद स्व. मनहरण लाल पांडेय को उनकी जयंती पर आज याद किया गया। इस अवसर पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गए और कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया।इस अवसर पर राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती हर्षिता पाण्डेय ने कहा कि युग पुरुष व तखतपुर के विकास के जनक स्व. मनहरण लाल पांडेय हमारे आदर्श हैं. तखतपुर हमेशा इनके आदर्शो को याद कर अनुसरण करेगा। श्रीमती हर्षिता पांडेय ने भाजपा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कहा कि सहजता सरलता के साथ क्षेत्र को विशिष्ट पहचान दिलाने वाले जन नेता पूर्व मंत्री सांसद स्व. मनहरण लाल पांडेय जी के 83 वे जन्मदिन पर हम उनके बताए रास्तों पर चलने का संकल्प लें। उनकी जयंती के अवसर पर आज सुबह बिलासपुर में युवा मोर्चा द्वारा स्वास्थ्य केंद्रों में फल वितरण, सुबह 10 बजे से सकरी भाजपा पार्षद दिलीप कोरी के कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग के कोरोना वारियर का सम्मान किया गया।सुबह 11;30 बजे से भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओ द्वारा श्रद्धान्जलि के साथ दी गयी और उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर पत्रकारों को कोरोना वारियर के रूप में सम्मानित किया गया। श्रीमती हर्षिता पांडेय एवम वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं ने शाल श्रीफल भेंटकर सम्मान किया।।पत्रकार संघ की ओर से आयोजन की सराहना की गई और इसे अनुकरणीय पहल बताया गया।
दोपहर 2 बजे से महिला मोर्चा द्वारा स्वास्थ्य केंद्रों में फल वितरण किया।
विजयपुर मण्डल के बेलपान में मण्डल अध्यक्ष सन्तोष कश्यप के साथ युवामोर्चा के सदस्यों ने स्वास्थ्य विभाग के कोरोना वारियर्स का 100 करोड़ वैक्सीन डोज लगने पर सम्मान किया।इस अवसर पर रामचंद वस्त्रकार,त्रेता नाथ पाण्डेय, बीआर महोबिया, संतोष कश्यप,सुरेश पाठक,प्रदीप कौशिक जीवन लाल पाण्डेय,कृष्ण कुमार साहू,अनिल सिंह,दिलीप तोलानी,अजय यादव, माधव देवांगन, ईश्वर देवांगन ,राजेश सोनी,काशी देवांगन, लव कुमार पाण्डेय,नर्मदा धुरी, गुलजीत सिंह,जनक प्रजापति, लछमी साहू,विश्व्नाथ यादव,सुरेंद्र कोशेल,शिव देवांगन,ललिता कश्यप, राजेश्वरी पटवा,हेमलता ,विष्णु कौशिक,रामकुमार निर्मलकर,नैन लाल साहू,राजकमल साहू, निर्मलकर,श्यामराम नदी,मलती यादव,बसन्त सोनी,संदीप साहू,अमित यादव,ओमकार सोनी ,तिलक देवांगन, रोशन सिंह, प्रमोद धुर्वशी, राजेश सोनी,प्रदीप गुप्ता,इश्लाम अंसारी,राघवेंद्र पाण्डेय आदि उपस्थित थे।
कोरोना योद्धा के रूप में पत्रकारिता जगत के टेकचंद करड़ा, वरुण सिंह, ब्रजपाल सिंह हुरा, राकेश मिश्रा, दिलीप तोलानी, मनजीत सिंह, शील पाठक, अभिषेक सेमर , पी बेनेट, नीलेश धनकर, राजू सिंह ठाकुर, परमेश्वर सिंह एवं राजेश सोनी का विशिष्ट सम्मान किया।