01 नवम्बर को छत्तीसगढ़ी गीत शुकवार को भराथे मुंगेली बाजार विडियो सहित हो रहे है लांच

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7380105897

01 नवम्बर को छत्तीसगढ़ी गीत शुकवार को भराथे मुंगेली बाजार विडियो सहित हो रहे है लांच

जिले के डांसर जयकिशन निषाद और भारती ताम्रकार के नया एलबम मचा रहे है धूम

मुगेली//  जिले के उभरते हुए कलाकार जयकिशन निषाद का नया छत्तीसगढ़ी एलबम इन दिनों खूब धूम मचा रहा है। शुकवार के भराथे मुंगेली बाजार के बैनर तले बने इस मनमोहक और सादगी से भरपूर एलबम में एक बार फिर जय किशन और भारती ताम्रकार ने अपने हँसमुख अंदाज, दीवानगी से भरपूर अभिनय और चुलबुले रंगरूप से सबको मनमोहित कर दिया है। इस कर्णप्रिय गीत को अपने मधुर आवाज से सजाया है जिले के नई युवा गायक कोमल देवांगन, कामनी साहू और डिलेश्वर साहू ने इसे मनमोहक और सुरीले धुनों से पिरोया है। रिलीज के पहले दिन से ही पसंद किए जा रहे इस एलबम में जयकिशन निषाद और भारती ताम्रकार ने युवाओं के दिलों को फिर से जीत लिया है। इस अवसर पर देवांगन समाज के अध्यक्ष श्री आनंद देवांगन ने कहा कि जिले में प्रतिभा की कमी नहीं है, बस उन्हें सही मंच और सहयोग की जरूरत है। इसी तरह ग्रामीण अंचल में भी कलाकारों को संवारने और आगे बढाने के लिये शासन-प्रशासन को ठोस कदम उठाने चाहिए। जिले के उपर बना शुकवार को भराथे ओ मुंगेली बाजार लोगों ने यह गीत को काफी प्रसंद कर रहे है। वैसे आपको बता दें कि इस गीत को कोमल देवांगन और कामनी साहू ने स्वर दिया है इसके निर्माता हैं- एम एस स्टूडियों पांडातराई कबीरधाम, लेखक डिलेश्वर साहू, कैमरा मेन नितिश वर्मा, होरिल साहू, गौरव पटेल है।   

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Meet single black guys seeking white ladies

🔊 Listen to this Meet single black guys seeking white ladies Single black men looking …