शासकीय कार्य में बाधा पहुचाने वाले आरोपीगण गिरफ्तार

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट

नाम आरोपी – 1. रितेश राजपूत पिता बिहारी राजपूत उम्र 25 साल निवासी चुलघट परसाकापा  2. अनिल राजपूत पिता राघव राजपूत उम्र 27 साल निवासी चुलघट परसाकापा पर  धारा 354,509,506 के तहत कार्यवाही  किया गया,

शासकीय कार्य में बाधा पहुचाने वाले आरोपीगण गिरफ्तार

तख़तपुर:- थाना तखतपुर से आरक्षक आकाश निषाद, ओंकार सिंह राजपूत, नीलकमल राजपूत, माननीय न्यायालय द्वारा जारी स्थाई वारंट/गिरफ्तारी वारंट में वारंटीयो की पतासाजी तलाश हेतू रवाना हुए थे वारंटीयो की पतासाजी के दौरान आरक्षक ग्राम परसाकापा लोधी पारा पहुंचे जहां वारंटी के पता पूछने के दौरान ग्राम और परसाकापा लोधीपारा के रितेश राजपूत अनिल राजपूत एवं अन्य ग्रामीण द्वारा शासकीय कार्य मे बाधा पहुंचाकर वाद विवाद कर  मोबाइल को तोड़ फोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिए जिससे आरोपीगण के विरुद्ध अपराध कायम किया गया, घटना की जानकारी  पुलिस अधीक्षक  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तथा sdop  कोटा को दी गई मामला को गंभीरतापूर्वक लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के विशेष मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज व थाना टीम द्वारा आरोपी का पता तलाश जारी किया गया, आरोपी रितेश राजपूत व अनिल राजपूत को विधिवत गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है तथा अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

कार्यवाही में निरीक्षक मोहन भारद्वाज उपनिरीक्षक सुमेंद्र खरे, प्रधान आरक्षक वीरेंद्र नेताम आरक्षक तरुण केसरवानी,  का विशेष भूमिका रहा।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारतीय जनता पार्टी जिला मुंगेली नगरीय निकाय चुनाव के अध्यक्ष पार्षदों का सूची जारी

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारतीय जनता पार्टी जिला मुंगेली नगरीय निकाय चुनाव के …