Breaking News

चोरी के मामले सुलझाने में हिरी पुलिस को मिली बढ़ी सफलता जिला के बाहर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अन्तरजिला गिरोह के आरोपीयो को किया गया गिरफ्तार

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897

 चोरी के मामले सुलझाने में हिरी पुलिस को मिली बढ़ी सफलता जिला के बाहर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अन्तरजिला गिरोह के आरोपीयो को किया गया गिरफ्तार 

चोरी गये समान के साथ साथ 05 नग मोटर सायकल अलग अलग स्थानों से किया गया बरामद

 समूह में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी गिरफ्तार 

 05 नग मोटर सायकल कीमती करीबन 80000 रुपये एवं बिजली समान बरामद

बिलासपुर– पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 08.10.2021 को प्रार्थी रघुनंदन कुमार आदिले पिता  मुंशीराम आहिले उम्र 38 वर्ष साकिन वार्ड कमाक 11 थाना सिरगट्टी के द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि बिजली ठेकेदारी का काम करता है साहू समुदायिक भवन झल्फा के परिसर में बिजली समान का स्टोर रूम बना है जिसमे से बिजली समान चोरी हो गया है कि प्रार्थी कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था मामले में आरोपी एवं चोरी गये समानों के संबंध में लगातार पता तलाश की जा रही थी इसी तारतम्य में रात्रि गस्त के दौरान आरोपीयो को संदेह के हिरासत में लिया गया जिसकी जानकारी वरिष्ट अधिकारीयों को अवगत कराते हुये  अधीक्षक  दीपक कुमार झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  रोहित कुमार झा एवं अनुविभागीय अधिकारी चकरभाठा शुश्री गरीमा द्विवेदी को अवगत कराया गया एवं दिये गये निर्देश पर आरोपीयों से कडाई से पुछताछ किया जो समुह में रायपुर दुर्ग मिलाई,जांजगीर बलौदाबाजर, राजनांदगांव में जाकर चोरी करना स्वीकार किया आरोपी कुश कुमार पिता रामू सहित उम्र 30 वर्ष ने अपने साथी रामाधार पिता चनउ ध्रुव साकिन इन्द्रपुरी चकरभाठा के साथ मिलकर ग्राम झल्फा से बिजली का सामन चोरी करना स्वीकार किया बताये अनुसार आरोपी कुश कुमार के कब्जे से डिडनेन राड 13 नग, सस्पेशन 100 नग एवं सीबीजेड मोटर सायकल, रामाधार ध्रुव के कब्जे से स्टे राह 13 नग, सर्विस रिंग 14 नग को जप्त किया गया एवं अपने अन्य साथी मनोज उर्फ समोसा पिता शंकर सहिस उम्र 24 साल व पंचराम पिता बुधारी सतनामी उम्र 28 साल के साथ मिल कर समुह में रायपुर दुर्ग भिलाई बलौदा बाजार जिलो में जाकर अलग अलग जगहों से मोटर सायकल चोरी करना बताया बताये अनुसार आरोपीयों से पृथक पृथक एक मोटर सायकल डिलक्स, पेशन प्रो काला रंग का ग्लैमर काला रंग का एक्टीवा काला कलर का मोटर सायकल बरामद कर धारा 41 (1-4) जा. फौ. 379 भादवि का ईस्तगाशा तैयार कर आरोपीयो को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

नाम आरोपी

01. कुश कुमार पिता रामू सहिस उम्र 30 वर्ष

02. रामाधार पिता धनउ ध्रुव उम्र 32 साल

03. मनोज उर्फ समोसा पिता शंकर सहित उम्र 24 वर्ष

04. पंचराम पिता बुधारी सतनामी उम्र 28 वर्ष सभी साकिनान इन्द्रपुरी थाना चकरभाठा

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …