Breaking News

महाराजा डेयरी लिगीया डीह में हुई चोरी का खुलासा

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897

महाराजा डेयरी लिगीया डीह में हुई चोरी का खुलासा

110000 नगदी रकम एवं लोहे का रॉड जप्त

एक महिला सहित कुल 5 आरोपी गिरफ्तार

सरकंडा पुलिस की कार्यवाही

बिलासपुर:- पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विनोद कुमार पांडे पिता विजय शंकर पांडे संचालक महाराजा डेयरी लिगीयाडीह द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 24 अक्टूबर 2021 को अपने घर से 200000 रुपए नगदी रकम बैंक में जमा करने लाया था अवकाश  होने के कारण बैंक बंद होने से दुकान के काउंटर में 200000 नगद रकम को रखकर दुकान में ताला बंद कर अपने घर चला गया था दिनांक 25 अक्टूबर 2021 के सुबह दुकान आया तो देखा कि दुकान के सामने सटर में लगे ताला को तोड़कर अज्ञात आरोपी द्वारा दुकान में रखे नगदी रकम चोरी कर लिया है प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 1380 /21धारा 457,380 भादवी का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ की घटना दिनांक की रात्रि में घटनास्थल के आसपास गोपी निषाद को अपने अन्य साथियों के साथ संदिग्ध हालत में घूमते देखा गया है सूचना से थाना प्रभारी निरीक्षक  परिवेश तिवारी  द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री दीपक झा, अतिरिक्त  पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कश्यप ,नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती स्नेहिल साहू को अवगत करा कर तथा कार्यवाही हेतु निर्देश प्राप्त कर संदेही गोपी निषाद को पकड़ कर पूछताछ किया गया जो पहले पुलिस को गुमराह करते रहा बारीकी से पूछताछ करने पर अपने अन्य साथी गुजू उर्फ मनोज भट्ट तथा प्रकाश राजगीर एवं मोती निषाद के साथ मिलकर चोरी करना एवं चोरी किए हुए रकम को अपनी मां राधिका निषाद के पास छिपा कर रखना बताया आरोपी गोपी निषाद के कथन के बाद उसके अन्य साथी गुजू उर्फ मनोज भट्ट तथा प्रकाश राजगीर एवं मोती निषाद तथा राधिका निषाद से पूछताछ किया जो अपराध करना स्वीकार किए 

आरोपियों के पास से चोरी गए नदी 200000 रुपए में से कुल 110000 रुपए जप्त किया गया है तथा घटना में प्रयुक्त ताला तोड़ने का औजार लोहे का रॉड एवं प्रार्थी का बैंक पासबुक आरोपियों के पास से जप्त किया गया हैआरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जाना है

 नाम आरोपी

1) गोपी निषाद पिता स्वर्गीय जीवन लाल निषाद उम्र 20 वर्ष निवासी लिगीया डीह दुर्गा नगर ग्राम पंचायत के पास थाना सरकंडा जिला बिलासपुर

2) मोती निषाद पिता स्वर्गीय जीवन लाल निषाद उम्र उम्र 22 साल निवासी  लिगीया डीह दुर्गा नगर ग्राम पंचायत के पास थाना सरकंडा जिला बिलासपुर

3) गुरु उर्फ मनोज भट्ट पिता शिव कुमार भट्ट उम्र 27 वर्ष निवासी ऐप सी आई गोदाम अटल आवास लिगीया डीह थाना सरकंडा जिला बिलासपुर

4) प्रकाश राजगीर पिता रोशन राजगीर उम्र 19 वर्ष टिकरापारा बंगाली गली थाना सिटी कोतवाली

5) राधिका निषाद स्वर्गीय एवं लाल निषाद उम्र 45 वर्ष निवासी लिगीया डीह दुर्गा नगर ग्राम पंचायत के पास थाना सरकंडा जिला बिलासपुर

संपूर्ण करवाई में निरीक्षक परिवेश तिवारी, सहायक उपनिरीक्षक  हेमंत आदित्य, आरक्षक बलवीर सिंह, प्रमोद सिंह, विवेक राय, एवं सत्य प्रकाश पाटले की महत्वपूर्ण भूमिका रही

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …