राजेश सोनी@ब्यूरो रिपोर्ट….
तखतपुर वार्ड 8 में निर्दलीय महिला प्रत्याशी उषा रमेश सोनी दो पत्ती चुनाव चिन्ह के साथ चुनावी मैदान में,अन्य प्रत्याशी में मचा हड़कंप,स्वर्णकार युवा क्रांति मंच ने दिया समर्थन।
तखतपुर.शहर में नगरीय निकाय चुनाव प्रचार अपने चरम पर है।राष्ट्रीय और क्षेत्रीय पार्टी अपने प्रत्याशी को जिताने हेतु प्रयासरत है।तखतपुर में वार्ड परिसीमन के बाद राजनितिक समीकरण बदला हुवा नजर आया।कई वार्ड में नया चेहरा देखने को मिला।वार्ड 8 देवांगन मतदाता के बाद सोनी मतदाता बाहुल्य क्षेत्र है।जिससे दोनों राष्ट्रीय पार्टी द्वारा वार्ड 8 में देवांगन महिला प्रत्याशी को मैदान में उतारा गया।लेकिन एक निर्दलीय महिला सोनी प्रत्याशी के आने से वार्ड में दोनों पार्टी के प्रत्याशी का समीकरण गड़बड़ाने लग गया है।
श्रीमती उषा रमेश सोनी अपने दो पत्ती चुनाव चिन्ह के साथ वार्ड 8 में पार्षद पद चुनाव हेतु मैदान में उतर गयी है।श्रीमती उषा रमेश सोनी पूर्व सोनी समाज अध्यक्ष पारस सोनी की माता जी है।और समाज में प्रभावशाली लोगो में शुमार है।
महिला प्रत्याशी,वार्ड में लोकप्रिय मृदुभाषी,मिलनसार और सरल स्वभाव की धनी महिला है और तखतपुर में एक प्रतिष्ठित परिवार से है।जिनका लाभ उन्हें मिलना तय है।महिला प्रत्याशी का राजनिति में पहला कदम है,जन कल्याण और वार्ड के विकास हेतु संकल्पित है।उनके द्वारा वार्ड में सघन जनसम्पर्क किया जा रहा है,और वार्डवासी का भरपूर सहयोग भी मिल रहा है।श्रीमती उषा रमेश सोनी ने कहा की वार्डवासी मतदाता नही मेरे परिवार के सदस्य है मैं वार्ड के विकास के प्रति समर्थित हूँ।मेरी निष्ठा वार्ड के प्रति समर्पित है।वार्डवासी शिक्षित और जागरूक है।मुझे विश्वास है की वो मुझे पार्षद वरन् एक बेटी या बहु के रूप में चुन कर वार्ड के विकास की राह प्रदस्त करेंगे।प्रदेश स्वर्णकार युवा क्रांति मंच ने पूर्ण सहमत सहयोग सहित समर्थन दिया है,और 21 दिसम्बर को श्रीमति उषा सोनी के पक्ष मे मतदान करके पूर्ण बहुमत से विजयी श्री दिलाने हेतु आह्वान किया गया है,