Breaking News

स्वामी आत्मानंद शास . अंग्रेजी स्कूल दाऊपारा मुंगेली में पी . टी . एम . सम्पन्न

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897

स्वामी आत्मानंद शास . अंग्रेजी स्कूल दाऊपारा मुंगेली में पी . टी . एम . सम्पन्न

मुंगेली:- स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी विद्यालय दाऊपारा मुंगेली में कक्षा 1 से 12 वीं का पी.टी.एम. 3 पालियों में सम्पन्न हुआ । कक्षा 1 से 5 वीं तक प्राथमिक विभाग के पालकों का क्रमशः 12:30 से 01:30 तक , 6 वीं से 8 वीं तक पूर्व माध्यमिक विभाग के पालकों का 02:00 से 03:00 एवं हाई , हायर विभाग के पालकों की टीचर्स के साथ मिटिंग 03:30 से 05:00 बजे तक रखा गया । सभी विभाग के उपस्थित पालकों को उनके पाल्य का रिपोर्ट कार्ड संबंधित कक्षा के कक्षा शिक्षकों द्वारा दिखाया गया एवं उनके हस्ताक्षर लिए गये । रिपोर्ट कार्ड विभाग के निर्देशानुसार विगत सम्पन्न फार्मेटिव एक एवं दो के अंक ग्रेड के साथ भरकर अवलोकन कराया गया । उपस्थित पालको ने अपने बच्चों से संबंधित व्यक्तिगत समस्याओं को शिक्षकों एवं प्राचार्य के समक्ष रखा । पालको ने अपने घरो मे बच्चों के अध्ययन एवं गतिविधियों के बारे मे खुल कर चर्चा किया । छात्रवृत्ति एवं जाति प्रमाण पत्र प्रभारी शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा अब तक आवश्यक दस्तावेज जमा नहीं किये गये पालकों से समस्याएँ जाना गया एवं समाधान बताते हुए शीघ्र जमा करने हेतु आग्रह किया गया । बैठक में आगामी ठंड के मद्देनजर विद्यार्थियों को उनके यूनिफार्म के साथ कोट , ब्लेजर अथवा स्वेटर रंग कोड की जानकारी दी गयी । पालक समिति के गठन हेतु सभी कक्षाओं से 1-1 पालक प्रतिनिधि का चयन किया गया । प्राचार्य डॉ . आई . पी . यादव ने आवश्यक सहयोग एवं सुधार हेतु सुझाव देने की अपेक्षा के साथ सभी पालकों को धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित किया ।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …