Breaking News

स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल .मुंगेली में बाल दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित |

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897

स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल में बाल दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित |

स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल में पंडित नेहरू की जयंती मनाई गयी । –

मुंगेली – स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी विद्यालय दाऊपारा , मुंगेली में बाल दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । सर्वप्रथम माँ सरस्वती एवं पंडित जवाहर लाल नेहरू की प्रतिमा का पूजा अर्चना एवं माल्यार्पण कर मुख्य अभ्यागत के रूप में उपस्थित जिले से लोक सेवा आयोग छ.ग. 2020 में चयनित सहायक लेखाधिकारी श्री सहोरिक यादव एवं शाला प्राचार्य डॉ . आई.पी. यादव द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । प्रथम पाली में विद्यार्थियों के द्वारा शानदार गेम्स का आयोजन किया गया जिसमें कुर्सी दौड़ में प्राथमिक , पूर्व माध्यमिक एवं हाई- हायर स्तर पर क्रमशः प्रथम स्थान बालक वर्ग में गांधी निषाद , बाबी टोंडे , प्रकाश निषाद एवं बालिका वर्ग में नेहा ध्रुव , कल्पना , आरती ठाकुर , द्वितीय स्थान बालक वर्ग में रिषभ मानिकपुरी , समीर एवं बालिका वर्ग में उन्नति मिरे एवं सुषमा रही । जलेबी दौड़ में क्रमशः प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक स्तर पर प्रथम स्थान बालक वर्ग में ओम , द्वितीय गांधी निषाद एवं पूर्व माध्यमिक स्तर पर बालक वर्ग चंचल तथा द्वितीय रोशन रहे । नीबू चम्मच दौड़ में प्राथमिक स्तर पर प्रथम स्थान आकृती एवं द्वितीय स्थान हेमंत रहे । निबंध प्रतियोगिता हाई- हायर स्तर में पंकज निषाद प्रथम एवं कल्पना मिरे द्वितीय स्थान पर रहे । द्वितीय पाली में अंग्रेजी माध्यम के विद्यार्थियों द्वारा आयोजित कार्यक्रम अंतर्गत हाई- हायर स्तर अंग्रेजी में भाषण प्रतियोगिता में विदित सिंह राजपुत , अकांक्षा सोनवानी , तनू गोस्वामी , सुमुखी सोनी एवं समीर भास्कर की प्रस्तुती सराहनीय रहा । पोस्टर प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर पर नागेंद्र टण्डन प्रथम , आरूषी राजपुत द्वितीय एवं पलक साहू तृतीय स्थान पर रहे । इसी प्रकार प्राथमिक स्तर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में आयत खान प्रथम वर्तिका उपाध्याय द्वितीय स्थान पर रहे । कार्यक्रम में श्री सहोरिक यादव ने अपने उपलब्धि का उल्लेख करते हुए कहा कि सतत् अनुशासन , कड़ी मेहनत एवं लगन से अपने लक्ष्य को सरलता से हासिल किया जा सकता है ।

संस्था के प्राचार्य डॉ . आई . पी . यादव ने अपने उद्बोधन में सभी बच्चों को बाल दिवस के उपलक्ष मे बधाई देते हुए कहा कि बाल दिवस प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू जी के जन्मदिवस के उपलक्ष में मनाया जाता है । वे बच्चों से बड़ा स्नेह रखते थे और बच्चों को देश का भावी निर्माता मानते थे । स्वतंत्रता पश्चात राष्ट्रनिर्माण में उनका सराहनीय योगदान रहा । कार्यक्रम मे व्याख्याता महादेव यादव , वंदिता गुप्ता , दीपांजली सोनी , संध्या कुजूर , सबनम बानो , सविता देवांगन , रीना मरावी , दिलेश्वरी मरावी , रंजिता केंवट , वीर सिंह सिकंदर , अमित सोनी , अमृता पात्रे , गजानंद कुमार कौशिक , ब्रजेश यादव सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन जेबा तबस्सुम , पारूल ओझा एवं सांत्वना दत्ता ने किया ।

 

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले के 02 लाख से अधिक महिलाएं हुईं लाभान्वित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले …