Breaking News

तख़तपुर ,वार्ड क्रमांक 01 में नाली, सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ विकास हमारा संकल्प- कोमल सिंह

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897

वार्ड क्रमांक 01 में नाली, सड़क  निर्माण कार्य प्रारंभ विकास हमारा संकल्प कोमल सिंह

तख़तपुर:-तखतपुर वार्ड क्रमांक 01 में कई वर्षों से लोग नाली की समस्या के लिए परेशान थे बरसात के पानी लोगों के घर तक बेडरूम तक घुस जाता था जिसे देखते हुए वार्ड क्रमांक 1 के पार्षद कोमल सिंह ठाकुर ने वार्ड क्रमांक 1 की समस्या के लिए नगर पालिका में बार-बार शिकायत किया शिकायत को देखते हुए नगर पालिका सीएमओ के द्वारा विकास कार्य में शामिल करते हुए वार्ड क्रमांक 1 के लिए अधोसंरचना विकास कार्य हेतु राशि आया जिसमें वार्ड क्रमांक 01 में हिरेद्र कश्यप जी के घर से चेतराम यादव जी के घर तक एवं नगर पालिका ऑफिस गेट से अशोक ठाकुर जी के घर तक आरसीसी नाली निर्माण 14.87 एवं सतीश मसीह जी के घर से अशोक मसीह जी के घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य 3.37 पास हुआ जिसके भूमि पूजन के बाद कार्य प्रारंभ होने पर वार्ड क्रमांक 01 बुजुर्ग एवं वार्डवासी सहित वार्ड क्रमांक 1 के पार्षद अपने पार्टी के सदस्यों के साथ कार्य प्रारंभ पर पूजा अर्चना कर वार्ड के नागरिकों के साथ नारियल तोड़कर नाली निर्माण कार्य को प्रारंभ कराएं वार्ड पार्षद कोमल सिंह ठाकुर ने कहा वार्ड क्रमांक 1  के विकास के लिए हम सदैव तत्पर है वार्ड क्रमांक 1 सिर्फ हमारा वार्ड नहीं एक परिवार की भांति है वार्ड में नालियों की परेशानी बहुत ज्यादा थी अब नाली निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है अब अधिकतर लोगों की परेशानी दूर हो जाएगी नाली निर्माण होने से कार्यक्रम में उपस्थित रहे श्री त्रेतानाथ पाण्डेय, प्रदीप कौशिक ,कोमल सिंह ठाकुर,विश्वनाथ यादव, नैन लाल साहू ,शिव देवांगन, जीवन लाल पाण्डेय, काशी देवांगन ,नरेंद्र रात्रे, रमेश मिश्रा, देवा यादव, कमल जयसवाल, नवीन पाली, संतराम कश्यप मुन्ना मिश्रा ,साहस ठाकुर डाकेश कश्यप, किशन पांडे ,रामप्रसाद ठाकुर ,भरत साहू, अजय यादव, प्रमोद धुरी ,तिलक देवांगन, संजय निर्मलकर ,कौशल गंधर्व, शिव गंधर्व बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के सदस्य सहित  वार्ड वासी उपस्थित रहे

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले के 02 लाख से अधिक महिलाएं हुईं लाभान्वित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले …