Breaking News

बाल सुरक्षा एवं बाल अधिकारों पर विशेष जनजागरुकता कार्यक्रम का आयोजित

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897

बाल सुरक्षा एवं बाल अधिकारों पर विशेष जनजागरुकता कार्यक्रम का आयोजित

मुंगेली //  जिले में 14 नवम्बर बाल दिवस के अवसर पर अभिव्यक्ति एवं से 20 नवम्बर तक चाईल्ड लाईन से दोस्ती अभियान के तहत बाल सुरक्षा एवं बाल अधिकारों पर विशेष जनजागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज 16 नवम्बर को सरदार वल्लभभाई पटेल सभाकक्ष में विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां कलेक्टर अजीत वसंत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिले के पुलिस अधीक्षक  डी.आर आंचला ने किया और विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती शीलू साहू मौजूद थी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर  वसंत ने  बाल संरक्षण और बच्चों के अधिकारो के संबंध में चाईल्ड लाईन टीम द्वारा कार्यक्रम आयोजित करने पर उन्हे बधाई दी। इस अवसर पर उन्होने बाल संरक्षण और बच्चों के अधिकारो की जानकारी दी। उन्होने कहा कि  कोई बच्चा मुसिबत में रहे तो चाईल्ड लाईन 1098 पर काॅल कर मदद ले। कार्यक्रम के अध्यक्ष पुलिस अधीक्षक  आंचला ने कहा कि 14 नवम्बर से 20 नवम्बर 2021 तक आयोजित कार्यक्रमों में बच्चों की सुरक्षा हेतु चाईल्ड लाईन से दोस्ती कार्यक्रम किया जा रहा है। जो प्रशसनीय है। इस अवसर पर उन्होने साइबर क्राइम, ठगी की सिकार, गुमशुदा, बाल अपराध रोकथाम आदि के संबंध में जानकारी दी। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य श्रीमति साहू ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर बच्चों का रंगोली, भाषण, सांस्कृतिक प्रतियोगिता में सहभागिता का भी आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में  विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं सील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्रीमती अंजुबाला शुक्ला ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन पुलिस प्रशासन एवं महिला एवं बाल विकास विभाग चाईल्ड लाईन इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से आस्था समिति संचालित चाईल्ड लाईन 1098 परियोजना के संयुक्त रुप से तत्वाधान में किया जा रहा है। इस दौरान  केन्द्र समन्वयक चाईल्ड लाईन उमाशंकर कश्यप, काउंसलर निशा यादव, टीम मेम्बर लक्ष्मी नारायण सोनवानी, सविता कार्के, संजय बघेल, प्रभा जागड़े, हितेश कुमार कश्यप, नंदकिशोर राठौर एवं वालेंटियर प्रीति की उपस्थित थी।  कार्यक्रम का संचालन पर्यवेक्षक  विभा मसीह ने किया। 

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले के 02 लाख से अधिक महिलाएं हुईं लाभान्वित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले …