Breaking News

आवास के नाम से धोखाधड़ी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897

धोखाधड़ी का आरोपी सरकंडा पुलिस की गिरफ्त में

आरोपी :- 1. शुभम श्रीवास पिता दिलीप श्रीवास उम्र 23 साल अशोक नगर सरकंडा 

2.सौरभ जायसवाल पिता राजेश जायसवाल 23 साल चांटिडीह.

प्रार्थी :-कालिया बाई पति भरत साहू निवासी अशोक नगर मुरुमखदान

बिलासपुर:-नगर निगम में आवास दिलाने के नाम से फ़र्जी रसीद देकर पीड़ित के साथ 275000/-रुपये की धोखाधड़ी करके आर्थिक हानि पहुंचाई गई. फ़र्जी रसीद editing करने वाले सौरभ जायसवाल को भी गिरफ्तार  किया गया है जिसने अपने साथी राहुल के दुकान में जाकर एडिटिंग किया….साथ ही प्रिंटर,मॉनिटर, स्कैनर,(RG creative) laminator, key board mouse, 4 power plug को विधिवत जप्त किया गया.

पुलिस अधीक्षक की जानकारी में लाने पर उनके मार्गदर्शन में अति पुलिस अधीक्षक “शहर “के द्वारा थाना प्रभारी सरकंडा को टीम बनाकर कार्यवाही का निर्देश दिया.नगर पुलिस अधीक्षक स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन में सरकंडा टीम ने प्रयास करके शुभम श्रीवास को पहले बरामद किया व बाद में उसके मेमोरेंडम के आधार पर फ़र्जी रसीद editing करने वाले तक पुलिस पहुंची व उसको भी गिरफ्तार किया.

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले के 02 लाख से अधिक महिलाएं हुईं लाभान्वित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले …