Breaking News

समर्थन मूल्य पर धान खरीदी 01 दिसम्बर से- सीमावर्ती राज्यों से अवांछित व्यक्तियों तथा कोचियो एवं बिचोलियों पर निगाह रखने के लिए अनुभाग स्तरीय निरीक्षण दल गठित

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897

समर्थन मूल्य पर धान खरीदी 01 दिसम्बर से

सीमावर्ती राज्यों से अवांछित व्यक्तियों तथा कोचियो एवं बिचोलियों पर निगाह रखने के लिए अनुभाग स्तरीय निरीक्षण दल गठित 

मुंगेल//  राज्य शासन के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2021-2022 हेतु जिले में पंजीकृत किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य की 01 दिसम्बर से प्रारंभ हो रहा है। इसी तारतम्य में कलेक्टर  अजीत वसंत  सीमावर्ती राज्यों से अवांछित व्यक्तियों तथा कोचियों तथा बिचोलियों पर निगाह रखने और वैधानिक कार्य करने हेतु अनुविभाग स्तरीय निरीक्षण दल गठित किया है। मुंगेली अनुभाग के लिए गठित निरीक्षण दल में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अमित कुमार दल प्रमुख होंगे। दल प्रमुख  अमित कुमार के कार्य में सहायक खाद्य अधिकारी  देवेन्द्र बग्गा, सहकारिता विस्तार अधिकारी  कैलाश कश्यप, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक जरहागांव के पर्यवेक्षक श्री भारत कौशिक, मंड़ी समिति के मंडी सचिव  के.पी. सिदार सहयोग करेंगे। इसी तरह पथरिया अनुभाग के लिए गठित निरीक्षण दल में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुश्री प्रिया गोयल दल प्रमुख होगी। दल प्रमुख सुश्री गोयल के कार्य में सहायक खाद्य अधिकारी  प्रफुल्ल पाण्डेय, सहकारिता विस्तार अधिकारी  दुर्गेश साहू, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक सरगांव के पर्यवेक्षक  रशीद खान, मंड़ी समिति के मंडी सचिव  के.पी. सिदार सहयोग करेंगे। इसी प्रकार  लोरमी अनुभाग के लिए गठित निरीक्षण दल में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमति मेनका प्रधान दल प्रमुख होगी। दल प्रमुख श्रीमति मेनका प्रधान के कार्य में सहायक खाद्य अधिकारी  संदीप पाण्डेय, सहकारिता विस्तार अधिकारी  मिथलेश साहू, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक लोरमी के पर्यवेक्षक  परदेशी चंद्राकर, मंड़ी समिति के मंडी सचिव  धरमसिंह धु्रव सहयोग करेंगे। 

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले के 02 लाख से अधिक महिलाएं हुईं लाभान्वित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले …