Breaking News

जिले के जनपद पंचायत लोरमी के मंगलम भवन में दिव्यांगजन एवं दिव्यांग छात्र-छात्राओं के लिए दिव्यांग प्रमाण पत्र एवं नवनीकरण शिविर आयोजित

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897

जिले के जनपद पंचायत लोरमी के मंगलम भवन में दिव्यांगजन एवं दिव्यांग छात्र-छात्राओं के लिए दिव्यांग प्रमाण पत्र एवं नवनीकरण शिविर आयोजित 

336 दिव्यांगों का हुआ जाॅच एवं उपचार

मुंगेली // कलेक्टर  अजीत वसंत के मार्गदर्शन में जिले जनपद पंचायत लोरमी के मंगलम भवन में आज दिव्यांगजन एवं दिव्यांग छात्र-छात्राओं के लिए दिव्यांग प्रमाण पत्र एवं नवनीकरण शिविर आयोजित की गई। शिविर में बड़ी संख्या में दिव्यांगजन एवं दिव्यांग छात्र-छात्राएं तथा बड़ी संख्या में उनके अभिभावक उपस्थित थे। जनपद पंचायत लोरमी की अध्यक्ष श्रीमति मीना नरेश पाटले ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। उन्होने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि दिव्यांगजन हमारे समाज का एक हिस्सा है। राज्य शासन द्वारा इनके समन्वित विकास के लिए अनेक कार्यक्रमों और योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज दिव्यांगजन एवं दिव्यांग छात्र-छात्राओं के लिए दिव्यांग प्रमाण पत्र एवं नवनीकरण शिविर का आयोजन किया गया है। जो प्रशंसनीय है। कार्यक्रम को नगर पंचायत लोरमी के उपाध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा 336 दिव्यांग जनों की जाचं एवं उपचार की गई। इनमें अस्थि बांधित के 163, श्रवण बांधित के 56, मुकबधिर के 26, दृष्टि बांधित के 45 और मानसिक मन्दता के 46 दिव्यांग शामिल थे। अस्थि रोग विशेषज्ञ डाॅ. श्रेयांश पारख, दृष्टि रोग विशेषज्ञ डाॅ. देवेश खाण्डेय, श्रवण रोग विशेषज्ञ डाॅ. एम के राय, सिकलसेल रोग विशेषज्ञ डाॅ. शिवपाल सिंह सिंदार और मानसिक रोग विशेषज्ञ डाॅ. संजय ओबे राय ने अपने चिकित्सक दलो के साथ दिव्यांग जनों का जाॅच एवं उपचार किया। इसके साथ ही दिव्यांगजनों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र का नवनीकरण भी किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमति दुर्गा उमाशंकर साहू, जनपद पंचायत सदस्य श्रीमति वीणा मारकण्डे,  विश्व नाथ साहू,  नागेन्द्र पटेल,  होरी लाल राजपूत, प्रतिष्ठित नागरिक  नरेश पाटले, लोरमी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमति मेनका प्रधान, बीईओं श्री डी.एस राजपूत, बीआरसी, बहुउद्देशीय कार्यकर्ता, दिव्यांग मित्र,  पेंशन धारी सहित बड़ी संख्या में अभिभावकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन बीआरसी  रवि लहरे ने किया। पंचायत निरीक्षक  जे.पी. चतुर्वेदी ने आभार व्यक्त किया। 

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले के 02 लाख से अधिक महिलाएं हुईं लाभान्वित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले …