Breaking News

माता परमेश्वरी खेवा चित सेवा जलभराव दर्शन के लिए उमड़ी भीड़

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897

माता परमेश्वरी खेवा चित सेवा जलभराव दर्शन के लिए उमड़ी भीड़

जल भराव में  साक्षात देती है  माता परमेश्वरी दर्शन

समाज में पीढ़ी दर पीढ़ी चली आ रही है परम्पराए

मुंगेली 22 नवम्बर 2021।। देवांगन समाज की  कुलदेवी माता परमेश्वरी की सेवा खेवा चिंत का कार्यक्रम बालानी चौक (माता परमेश्वरी चाौक) में हो रही है। सेवा कार्यक्रम के चौथा दिन 22 नवम्बर को सुबह 11 बजे देवांगन मोहल्ले से निकलकर  नया बस स्टैंड के पीछे तालाब में जल भरण के लिए पहुॅची। माता सेवा खेवा कार्यक्रम में समाज के लोगों द्वारा सेवा गीत कारी माई कन्हाई ओ, इंद्रासन के गालियां मा खेलय कारी माई कन्हाई ओ, चिता मनी गुड़ी मा बैठे मोजरा कुँवारा ओ  जैसे अनेक गीतों के माध्यम से माता की सेवा गाते  बजाते हुए भक्ति भावना में डूबी रहती है। माता परमेश्वरी तीन रूप में विराजमान बड़की, मंझली और छोटकी के रूप में होती है। माता परमेश्वरी के मझली रूप में  जो विराजमान रहती  है वे  जलभराव के लिए सोमवार को निकलती है और बड़की, छोटकी को मंगलवार को निकाली जाती  है। यह कार्यक्रम भादो, अगहन, फागुन माह में होती है। तालाब से जलभराई से वापसी घर पहुॅचने के बाद माता की प्रसाद के रूप में दूध का  वितरण भी किया जाता है। माता के जो घन्ट बोये रहती है वे माँ परमेश्वरी रूप साक्षात विराजमान रहती है। माता सेवा खेवा (चिंत)  को देखने के लिए समाज के लोग दूर-दूर से आते है और माता परमेश्वरी की दर्शन कर आशीर्वाद लेते  है पुराणिक कथा के अनुसार दीपचंद देवांगन समाज को उपाधि के तौर पर मिला है। एक बार मां परमेश्वरी ने दीपचंद से खुश होकर उनसे वरदान मांगने को कहा। इसके बाद दीपचंद ने मां परमेश्वरी की सेवा करने के लिए मर्यादा रूपी वस्त्र का निर्माण करने की अनुमति मांगी। मां परमेश्वरी ने उनकी यह इच्छा पूरी करने का वरदान दे दिया। 

परिवार के मुखिया डोमरा देवांगन ने बताया कि माता सेवा खेवा के कार्य 19 नवम्बर से प्रारंभ हुआ है और यहां कार्यक्रम 25 नवम्बर  तक चलेगी। माता सेवा खेवा कार्यक्रम के पांचवा दिन 23 नवम्बर दिन मंगलवार को प्रसाद ग्रहण और  06 दिन बुधवार को छिप्पन ग्रहण का कार्यक्रम रखा गया है । माता सेवा खेवा के कार्यक्रम को कोमल देवांगन यूट्यूब चैनल के माध्यम से भी देखा जा सकता है।

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …