Breaking News

दहेज के नाम पर प्रताड़ित करने वाले आरोपी गिरफ्तार

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897

दहेज मृत्यु प्रकरण के आरोपी लड़कों तखतपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार 

दहेज के नाम पर प्रताड़ित करने वाले आरोपी गिरफ्तार

तख़तपुर:-मृतिका अलका साहू का स्वास्थ्य खराब होने के कारण दिनांक 13.10.2021 को इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी जिस पर थाना तखतपुर में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया जांच दौरान पाया गया कि मृतिका अलका साहू का स्वास्थ्य विगत कुछ दिनों से खराब था तथा मृतिका के पति रमेश साहू, सास कांति बाई साहू, ससुर सियाराम साहू मृतिका को शादी में दहेज कम लाए हो कह कर ताना मार कर प्रताड़ित करते थे तथा दहेज में पैसा नही आये कह कर इलाज नहीं करा रहे थे, जो पति सास-ससुर के प्रताड़ना से तंग आकर मृतिका अलका साहू जहर सेवन कर ली थी जिससे मृत्यु होना पाया गया । घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई जो  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  बिलासपुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण के मार्गदर्शन पर तथा  एसडीओपी  आशीष अरोरा   कोटा के नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज एवं टीम द्वारा दहेज मृत्यु प्रकरण के आरोपीगण को  धारा  304 B  के तहत गिरफ्तार  कर रिमांड पर भेजा गया है।

नाम आरोपी – 

1. रमेश साहू पिता सियाराम साहू उम्र 23 साल निवासी करनकापा थाना तखतपुर

2. श्रीमती कांति बाई साहू पति सियाराम साहू उम्र 43 साल निवासी करनकापा थाना तखतपुर

3. सियाराम साहू पिता बलीराम साहू उम्र 45 साल निवासी करनकापा थाना तखतपुर।नाम आरोपी –

संपूर्ण कार्यवाही में एसडीओपी कोटा आशीष अरोरा निरीक्षक मोहन भारद्वाज उपनिरीक्षक सुमेंद्र खरे आरक्षक तरुण केसरवानी, ओंकार सिंह राजपूत का विशेष भूमिका रहा है

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

केंद्रीय राज्य मंत्री, उप मुख्यमंत्री और प्रभारी मंत्री ने 125 कन्याओं को कराया कन्या भोज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट केंद्रीय राज्य मंत्री, उप मुख्यमंत्री और प्रभारी मंत्री ने …