छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897
स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल में जिला स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता सम्पन्न ।
मुंगेली – स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी विद्यालय दाऊपारा , मुंगेली में जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशानुसार सेजेस जिला स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता आज सम्पन्न हुआ ।
जिसमें जिले के तीनों अंग्रेजी स्कूलों लोरमी , पथरिया एवं मुंगेली के प्रतिभागियों ने एकल एवं ग्रुप में गीत , नृत्य , नाटक एवं वाद्य यंत्र विधा में बढ़े उत्साह के साथ भाग लिया । सेजेस लोरमी से 24 , सेजेस पथरिया से 14 एवं सेजेस मुंगेली से 50 छात्र – छात्राओं ने विभिन्न विधाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया । प्रतियोगिता कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस . के . पाण्डे द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा में पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया । स्वागत उद्बोधन में शाला प्राचार्य डॉ . आई . पी . यादव ने सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुये कहा कि अध्ययन के अतिरिक्त ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों के अंदर छिपी प्रतिभा बाहर आती है एवं उन्हें आगे अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलता है । जिले स्तर से प्रथम स्थान पर चयनित प्रतिभागी संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में बिलासपुर में सम्मिलित होंगे । अपने उद्बोधन में जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि राज्य कार्यालय के निर्देशानुसार यह प्रतियोगिता विद्यालय स्तर से राज्य स्तर तक करायी जाएगी । बच्चों के सर्वांगीण विकास में संस्कार , अंतर्निहित गुणों का विकास एवं संज्ञानात्मक विकास नामक तीन घटक सम्मिलित होते हैं । उन्होने उपस्थित सभी विद्यार्थियों को लगन , मेहनत एवं ईमानदारी के साथ अपने लक्ष्य प्राप्ति में लग जाने के लिए प्रेरित किया । जिले से प्रथम स्थान प्राप्त सभी विद्यार्थियों को उनके द्वारा शुभकामनायें दी गई । जिले से चारों विधाओं में एकल नृत्य में सेजेस लोरमी सहित शेष विधाओं में दाऊपारा मुंगेली के कुल 37 प्रतिभागी चयनित हुये । कार्यक्रम में नोडल अधिकारी अजय नाथ एवं निर्णायक के रूप में अशोक कश्यप , शबनम खॉन , सृष्टि शर्मा , आनंद शर्मा , सुधा राजपूत , संध्या कुजूर , दीपांजली सोनी , राहूल वर्मा , ज्योति जायसवाल , वंदिता गुप्ता एवं नवीन रात्रे का सराहनीय योगदान रहा । कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता पारूल ओझा एवं रूही फातिमा ने किया । कार्यक्रम में गजानंद कौशिक , डुलेश गबेल सहित सभी शिक्षक , शिक्षिकाएं उपस्थित रहे । आभार प्रदर्शन सांस्कृतिक प्रभारी श्रीमती सांत्वना दत्ता द्वारा किया गया