छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट
मुंगेली:- कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में त्रिस्तरीय पंचायत पंचायत चुनाव के लिए विस्तृत जानकारी दी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 30 दिसंबर 2019 को प्रातः 10:30 से 3:00 तक नाम निर्देशन प्राप्त किया जा सकता है अंतिम तिथि 6 एक 2020 अपराहन 3:00 बजे तक। संवीक्षा 7 एक 2020 प्रातः 10:00 बजे से एवं नाम वापसी के अंतिम तिथि 9 एक 2020 को है।
मतदान तारीख 28 एक 2020 मंगलवार को मुंगेली 31 एक 2020 को पथरिया एवं 3 दो 2020 सोमवार को लोरमी में होगा ,
प्रत्याशी 21 वर्ष का एवं साक्षर होना अनिवार्य है। फार्म शुल्क अब पंच के लिए ₹50 सरपंच के लिए ₹1000 जनपद के लिए ₹2000 एवं जिला पंचायत के लिए ₹4000 की राशि निर्धारित की गई है एससी/ एसटी/ ओबीसी/ महिला के लिए शुल्क में 50% की कटौती का प्रावधान है। मतपत्र चार रंगों का सफेद , नीला, पीला एवं गुलाबी रंग का होगा। जिले में 252729 पुरुष एवं 242322 महिला कुल 495058 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे कुल मतदान केंद्र 956 होगा। 58 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे।मताधिकार का प्रयोग करेंगे कुल मतदान केंद्र 956 होगा। 58 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे।