अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस एवं आजादी की 75वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव के अवसर पर आजादी के पुरोधा पर आधारित कार्यक्रम आयोजित

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897

अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस एवं आजादी की 75वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव के अवसर पर आजादी के पुरोधा पर आधारित कार्यक्रम आयोजित 

दिव्यांगजनों का फुलमाला से सम्मान करते हुए 48 दिव्यांगजनों को प्रदान किया गया सहायक उपकरण

मुंगेल// अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर आज मुंगेली जिले में दिव्यांजनों के उत्थान के संबंध में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिला कलेक्टोरेट के समीप संचालित शासकीय प्राथमिक शाला करही के प्रांगण में सहायक उपकरण वितरण एवं आजादी की 75वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव के अवसर पर आजादी के पुरोधा पर आधारित जिलास्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति लेखनी सोनू चंद्राकर और उपाध्यक्ष श्संजीत बनर्जी, जिला पंचायत सदस्य श्रीमति जागेश्वरी घनश्याम वर्मा, श्रीमति रजनी मनिक सोनवानी, श्रीमति शीलू साहू, श्रीमति दुर्गा उमाशंकर साहू, श्रीमति रानू संजय केशरवानी ने संयुक्त रूप से भारत माता और महात्मा गांधी के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रतिष्ठित नागरिक श्री लोकराम साहू , दिव्यांगजनों के अभिभावक एवं परिजन तथा प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधिगण मौजूद थे।

जिला पंचायत अध्यक्ष  चंद्राकर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य शासन द्वारा दिव्यांगजनों के उत्थान और विकास के लिए अनेक कार्यक्रम एवं योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। उन्होने दिव्यांगजनों को शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेकर तरक्की और विकास के रास्ते सुनिश्चित करने की बात कहीं। इसी तरह जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री बनर्जी ने भी संबोधित किया । उन्होने कहा कि शारीरिक दिव्यांगता उनके प्रगति में बांधक नहीं है। दिव्यांग व्यक्ति आज बड़े-बड़े पदों पर आसिन है। जिला पंचायत के सदस्यो ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया और दिव्यांगजनों की उज्जवल भविष्य की कामना की।  तत्पश्चात् दिव्यांगजनों का फूलमाला से सम्मान करते हुए 48 दिव्यागजनों को ट्रायसायकल, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र, बैसाखी, स्मार्टकेन एवं स्वेतछड़ी वितरण उन्हे सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय चातरखार, डॉ. भीमराव अम्बेडकर आवासीय विद्यालय मुंगेली एवं संकुल केन्द्र लोरमी के दिव्यांग छात्र, छात्राओं द्वारा देश भक्ति से संबंधित एकल एवं समूह नृत्य प्रस्तुत की गई।

दिव्यांग बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति से प्रसन्न होकर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चन्द्रकार और उपाध्यक्ष  बनर्जी तथा जिला पंचायत के सदस्यों द्वारा व्यक्तिगत रूप से उन्हे प्रोत्साहन राशि दी गई। इसी तरह आयोजित कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार कुमारी संजना दिवाकर एवं साथी छात्राएं कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय चातरखार, द्वितीय पुरस्कार  अजय कुर्रे लोरमी एवं तृतीय पुरस्कार  राजेश कुमार श्रीवास संकुल केन्द्र लोरमी तथा शेष सात बच्चों को सांत्वना पुरस्कार कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन समाज कल्याण विभाग द्वारा किया गया।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारतीय जनता पार्टी जिला मुंगेली नगरीय निकाय चुनाव के अध्यक्ष पार्षदों का सूची जारी

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारतीय जनता पार्टी जिला मुंगेली नगरीय निकाय चुनाव के …