छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897
सीएनआई चर्च तख़तपुर के संडे स्कूल में हुआ आनंद मेला का आयोजन
तख़तपुर:- सीएनआई चर्च तख़तपुर में आराधना ,सन्डे स्कूल के अगवाई में सम्पन्न हुई आराधना की संचालन शरली सिंग उपदेश सनाया प्रसाद द्वारा दी गयी, ततपश्चात सन्डे स्कूल के बच्चो के द्वारा आनन्द मेले का आयोजन किया गया,
, आनन्द में बच्चे अनेक ब्यानजनों से सुसज्जित स्टालों मे लोगो की ताता लगी रही, देर समय तक नर,नारी व बच्चे लुफ्त उठाते रहे स्टाल में मुख्य रूप से भेल पूरी,कटलेक, केक, मोमोज, चिकन,रोस्ट,चिकन चिली, अंडा भजिया, पास्ता, बड़ा, आदि सुसज्जित रहे, सण्डे स्कूल अधीक्षिका श्रुति प्रसाद, अनिता दास, सिंधिया रानी की मार्ग दर्शन में सम्पन्न हुई,, आंनद मेले की शरुआत रेव्ह आशीष वाणी की प्रार्थना से की गई,
चर्च परिसर में वेक्सिनेशन टीम की रही उपस्थिती , पूर्व में पूरे देश मे कोरोना अपना तांडव मचा रखा था हर तरफ त्राहिमाम त्राहिमाम की।पुकार गूंज रही थी पर सरकार ने कोरोना से बचने हेतु वेक्सीनेशन लगाने की अभियान में तेजी लाई और हरेक जगह पहुच कर लोगो को।जगरूक कर वैक्सीन लगाने चिकित्सा टीम पहुँच रहे है इसी क्रम में सीएनआई चर्च तख़तपुर में आराधना के पश्चात 20 लोगो की टीकाकरण किया गया वेक्सीनेशन में मुख्य रूप से सीएससी से निहारिका प्रसाद,सोएब तनवर,राकेश साहू आयुष यादव जुटे हुए है।