चोरी के वाहन एवं लाखों रुपए के कबाड़ सहित आरोपी गिरफ्तारधारा

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897

नाम आरोपी – अमित साहू पिता  पन्नेलाल साहू उम्र 20 साल निवासी ग्राम ढोठमा थाना जरहागांव जिला मुंगेली।

  चोरी के वाहन एवं लाखों रुपए के कबाड़ सहित आरोपी गिरफ्तारधारा – 41(1-4) crpc/379, 109

  बिलासपुर:-   पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के निर्देशन पर तथा  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण,एसडीओपी  कोटा  आशीष अरोराके मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में चोरी के सामान खरीदी बिक्री करने वाले तथा चोरी की घटना को अंजाम देने वाले व्यक्तियो पर लगातार कार्रवाई की जा रही हैं इसी दौरान सूचना प्राप्त होने पर दिनांक 12.12.2021 को बिलासपुर की ओर से आ रही स्वराज माजदा क्रमांक सीजी 04 NF 4214 को मुख्य मार्ग पर घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसे चेक करने पर वाहन में मोटर कार, मोटर साइकिल, साइकिल के पार्ट्स लोहे की खिड़की, राड पुरानी कूलर एवं विभिन्न प्रकार के लोहे का कबाड़ लगभग 5 टन होना पाया गया की चोरी का कबाड़ एवं वाहन स्वराज मजदा क्रमांक सीजी 04 n.f. 4214 सहित करीबन कीमती ₹600000 रुपए को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 41 (1-4)crpc/379 ipc की कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया, घटना को अंजाम देने वाले आरोपी द्वारा अपनी पहचान छुपाने के लिए स्वराज माजदा के ऊपर प्रेस लिखकर चोरी का कबाड़ परिवहन करने की घटना को अंजाम दिया जा रहा था।

सपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज, सहायक उप निरीक्षक संतोष पात्रे, आरक्षक तरुण केसरवानी, आकाश निषाद का विशेष भूमिका रहा।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

एसआईआर: मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट एसआईआर: मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए घोषणा …