जल जीवन मिशन के कार्यो के रख-रखाव एवं संचालन हेतु प्रत्येंक ग्राम से 02 प्लम्बर 02 इलेक्टेªशियन एवं 02 हेल्फर को किया जाएगा प्रशिक्षित

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897

जल जीवन मिशन के कार्यो के रख-रखाव एवं संचालन हेतु प्रत्येंक ग्राम से 02 प्लम्बर 02 इलेक्टेªशियन एवं 02 हेल्फर को किया जाएगा प्रशिक्षित

32 करोड़ 77 लाख 91 हजार रूपये के विभिन्न कार्यो की प्रशासकीय स्वीकृति का अनुमोदन 

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक सम्पन्न

मुंगेली // कलेक्टर  अजीत वसंत की अध्यक्षता में आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष में जल जीवन मिशन के अंतर्गत गठित जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्री वसंत ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत रेस्टोफिटिंग आॅनलाईन निविदाओ, निविदाओं की स्थिति और पाईप लाईन के माध्यम से हर घर जल आदि कार्यो की प्रगति के संबंध में जानकारी प्राप्त की और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्य पालन अभियंता तथा जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के सदस्य सचिव श्री संजीव बृजपुरिया को आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर श्री वसंत ने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत पाईप लाईन के माध्यम से हर घर जल पहुॅचाने के लिए बड़े पैमाने पर निर्माण कार्य किये जा रहे है। इन कार्यो के रख-रखाव, मरम्मत आदि के लिए प्लम्बर, इलेक्टेªशियन और हेल्फर की आवश्यकता होगी। अतः उन्होनेे प्रत्येंक ग्राम से चयनित 02 प्लम्बर, 02 इलेक्टेªशियन एवं 02 हेल्फर  को प्रशिक्षित करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर उन्होने 32 करोड़ 77 लाख 91 हजार रूपये की विभिन्न कार्यो की प्रशासकीय स्वीकृति का अनुमोदन किया गया। इनमें एकल ग्राम योजना के तहत 31 करोड़ 34 लाख 83 हजार तथा रेस्टोफिटिंग नल जल प्रदाय योजना के तहत 01 करोड़ 43 लाख 08 हजार रूपये की विभिन्न कार्य शामिल है। अनुमोदित कार्यो में विकास खण्ड मुंगेली के ग्राम मोहतरा के लिए 98 लाख 93 हजार, ग्राम सुरेठा के लिए 92 लाख 40 हजार, ग्राम भठली खुर्द के लिए 01 करोड़ 51 लाख 79 हजार, ग्राम अमलीडीह के लिए 01 करोड़ 08 लाख 37 हजार, ग्राम जमकोर के लिए 01 करोड़ 21 लाख 37 हजार, ग्राम झंझपुरी खुर्द के लिए 01 करोड़ 18 लाख 22 हजार, ग्राम जल्ली के लिए 01 करोड़ 45 लाख 24 हजार, ग्राम सुरदा के लिए 01 करोड़ 58 लाख 40 हजार, ग्राम निपनिया के लिए 01 करोड़ 13 लाख 43 हजार, ग्राम मुढ़िया के लिए 97 लाख 19 हजार, ग्राम बिझौरी के लिए 76 लाख 26 हजार, ग्राम सिल्ली के लिए 01 करोड़ 56 लाख 23 हजार, ग्राम बिरगहनी के लिए 01 करोड़ 47 लाख 69 हजार, ग्राम चारभाटा के लिए 01 करोड़ 11 लाख 97 हजार, ग्राम चातरखार के लिए 85 लाख 79 हजार, ग्राम बरदुली के लिए 01 करोड़ 04 लाख 17 हजार ग्राम केशरवाडीह के लिए 01 करोड़ 05 लाख 24 हजार, ग्राम झलियापुर के लिए 91 लाख 93 हजार, ग्राम खुर्सी के लिए 01 करोड़ 11 लाख 22 हजार, ग्राम दाऊकापा के लिए 01 करोड़ 10 लाख 50 हजार और ग्राम छतौना के लिए 95 लाख 89 हजार रूपये के विभिन्न कार्य शामिल है।

इसी तरह विकास खण्ड लोरमी के ग्राम पथर्रा के लिए 01 करोड़ 73 लाख 97 हजार, ग्राम कठौतिया के लिए 75 लाख 38 हजार, ग्राम धोबघट्टी के लिए 98 लाख 77 हजार, ग्राम लपटी के लिए 01 करोड़ 40 लाख 60 हजार, ग्राम औराबांधा के लिए 01 करोड़ 41 लाख 62 हजार और ग्राम दरवाजा के लिए 01 करोड़ 02 लाख 26 हजार रूपये के विभिन्न कार्यो की प्रशासकीय स्वीकृति का अनुमोदन किया गया। इसी प्रकार रेट्रोफिटींग नल जल प्रदाय योजना के तहत विकास खण्ड पथरिया के ग्राम सल्फा के लिए 01 करोड़ 43 लाख 08 हजार रूपये के विभिन्न कार्यो की भी प्रशासकीय स्वीकृति का अनुमोदन किया गया। इस अवसर जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी  रोहित व्यास सहित जल एवं स्वच्छता मिशन की सदस्यगण उपस्थित थे। 

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

ग्राम गोइन्द्री में जनसमस्या निवारण शिविर का हुआ आयोजन

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम गोइन्द्री में जनसमस्या निवारण शिविर का हुआ आयोजन …