Breaking News

मुंगेली से बिलासपुर राष्ट्रीय राज मार्ग दाऊपारा से बरेला तक सड़क मार्ग होगा पशु मुक्त

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897

मुंगेली से बिलासपुर राष्ट्रीय राज मार्ग दाऊपारा से बरेला तक सड़क मार्ग होगा पशु मुक्त 

मुंगेली शहर स्थित गोल बाजार क्षेत्र होंगे अतिक्रमण मुक्त सड़क सुरक्षा मित्र का गठन करने के निर्देश  

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न 

मुंगेली //   कलेक्टर  अजीत वसंत की अध्यक्षता में आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होने विगत बैठक का पालन प्रतिवेदन एवं पूर्व में चिन्हित ब्लैक स्पाॅट के सुधार के संबंध में जानकारी प्राप्त की। बैठक में उन्होने कहा कि विभिन्न माध्यमों से सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलती रहती है। इसे देखते हुए उन्होने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने व सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों की मदद हेतु स्वयं सेवी संस्थाओं को शामिल कर सड़क सुरक्षा मित्र का गठन करने के निर्देश दिये। इसी तरह उन्होने दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की सहायता करने वाले गुड़ सेमेरिटन को तत्काल पुरस्कृत किये जाने हेतु कार्य योजना तैयार करने के भी निर्देश दिये। बैठक में उन्होने कहा कि मुंगेली शहर स्थित गोल बाजार क्षेत्र में आवागमन के संबंध में जानकारी प्राप्त की और गोल बाजार क्षेत्र में आवागमन को सुगम बनाने के लिए उस क्षेत्र को अतिक्रमण से मुक्त करने के निर्देश दिये। इस हेतु उन्होने व्यापारी संघ के साथ बैठक आयोजित करने के निर्देश दिये। इसी तरह उन्होने मुंगेली से बिलासपुर राष्ट्रीय राज मार्ग के दाऊपारा से बरेला तक सड़क मार्ग को पशु मुक्त करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होने हायर सेंकेण्डरी स्कूल के छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता कार्यक्रम के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की और शासकीय कार्यक्रमों के आयोजन में एक टापिक यातायात नियमों व सड़क सुरक्षा को शामिल करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होने यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालक (हेलमेंट पहने) हुए व्यक्ति को प्रोत्साहित करने के भी निर्देश दिये। बैठक में उन्होने चिन्हाकित ब्लैक स्पाॅट्स का शत्-प्रतिशत सुधार तथा नवीन ब्लैक स्पाॅट्स का चिन्हाकन कर वहां आवश्यक सुधार करने के भी निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला परिवहन अधिकारी श्री असीम माथुर ने जिला सुरक्षा के संबंध में की गई कार्यवाही के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। बैठक में  जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्री रोहित व्यास, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  अनिल सोनी,  संयुक्त कलेक्टर  तीर्थराज अग्रवाल,  रमेश यादव,  ओम प्रकाश साहू सहित जिला सड़क समिति के सदस्यगण उपस्थित थे। 

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

घनश्याम श्रीवास राष्ट्रीय सेवा रत्न से हुए सम्मानित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट घनश्याम श्रीवास राष्ट्रीय सेवा रत्न से हुए सम्मानित तखतपुर..प्रभु …