छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897
तेलंगाना राज्य के समग्र शिक्षा विभाग व एससीईआरटी के सदस्यों ने किया जिले के ग्राम चातरखार स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का अवलोकन 
मुंगेली / स्कूल शिक्षा विभाग एवं समग्र शिक्षा के द्वारा जिला के 03 कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय, आवासीय संस्थानों के साथ ष्परियोजना विजयी” का क्रियान्वयन जुलाई वर्ष 2018 से किया जा रहा है। इस परियोजना के अंतर्गत कक्षा छठवीं से कक्षा आठवीं की बालिकाओं के साथ रूम टू रीड के द्वारा प्रशिक्षित शिक्षिकाओं एवं अधीक्षिकाओं द्वारा विभिन्न जीवन कौशल के विषय पर चर्चा व सत्र का आयोजन किया जाता है। इस परियोजना के अंतर्गत वर्ष 2018 से सभी 03 संस्थानों में कक्षा छठवीं से कक्षा आठवीं की लगभग 1200 बालिकाएं इससे लाभान्वित हुई। इसकी जानकारी प्राप्त करने के लिए तेलंगाना राज्य के समग्र शिक्षा विभाग व एससीईआरटी के सदस्यों ने जिले के ग्राम चातरखार स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का भ्रमण किया और वहां शिक्षिका श्रीमति वर्षा दुबे के द्वारा कौशल जीवन के संबंध में कक्षा 6वीं के बालिकाओं को दी जा रही जानकारी का अवलोकन किया। इस अवसर पर संस्था की बालिकाओं, अधीक्षिका एवं शिक्षिकाओं से परियोजना विजयी के अनुभव पर जानकारी तेलंगाना से आये अधिकारियों के साथ साझा की गई। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री सतीश पाण्डेय ने बताया कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय आवासीय संस्थानों के साथ परियोजना विजयी का क्रियान्वयन जुलाई 2018 से किया जा रहा है। इसके तहत बालिकाओं को पढ़ाई के साथ रोजगार से जुड़े मूलभूत कौशल, जीवन के जरूरी निर्णय, समझदारी और एक सफल व विजयी जीवन के लिए शिक्षा दी जा रही है। इस अवसर पर जिला मिशन समन्वयक श्री वाचस्पति सिंह उपस्थित थे।
ISB24NEWS Online News Portal

