Breaking News

एसपी पारुल माथुर की आदेश पर लगा जनदर्शन लोगो में उत्साह

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897

बिलासपुर:- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा आमजनों के समस्याओं का निराकरण हेतु जनदर्शन चलाए जाने दिए गए निर्देश पर श्रीमती पारूल माथुर , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के आदेशानुसार आज दिन सोमवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कार्यालय में  रोहित झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा जनदर्शन लगाया गया । जनदर्शन में अपनी समस्याओं से 06 आवेदकों द्वारा उपस्थित होकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया ।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्या सुनकर 06 आवेदनों पर संबंधित को त्वरित कार्यवाही करने निर्देशित किया गया । → आवेदिका गिरजा साहू द्वारा अनावेदक जगदीश साहू , ललित साहू गणेश साहू , शिवकुमार साहू , अनिता साहू रोहित साहू , कौशिल्या साहू द्वारा घर के अंदर घुसकर बाल को खींच कर मारपीट करने की धमकी , झूठा प्रकरण में फंसाने की धमकी एवं टोनही प्रताड़ना में फंसाने की धमकी एवं घर के पैरावट में आग लगाने तथा घर छोड़कर भाग जाने के संबंध में अवगत कराया गया थाना प्रभारी कोनी को वैधानिक कार्यवाही कर 07 दिनों में निराकरण के निर्देश दिये गये ।

आवेदक विनोद कुमार सूर्यवंशी द्वारा अवगत कराया गया कि कृष्ण कुमार सूर्यवंशी द्वारा उसकी पत्नी एवं बहन के बारे में मोबाईल कॉल / मैसेज में गलत – गलत अश्लील गाली गलौच व हरकत करने के संबंध में अवगत कराया गया । थाना प्रभारी कोनी को वैधानिक कार्यवाही कर 07 दिनों में निराकरण के निर्देश दिये गये आवेदिका राजदा बेगम द्वारा अवगत कराया गया कि शदाब खान , सबीना खातुन एवं समीर खान द्वारा उसे एवं उसके बच्चे को आये दिन परेशान करने , गाली गलौच कर अभद्रपूर्वक व्यवहार करने एवं मारने की धमकी दिये जाने के संबंध में अवगत कराया गया है । थाना प्रभारी रतनपुर को वैधानिक कार्यवाही कर 07 दिनों में निराकरण के निर्देश दिये गये ।  आवेदिका सीमा पटेल द्वारा अवगत कराया गया कि विनोद तेंदुलकर द्वारा लोन दिलवाने के नाम पर उससे 30000 रू . की ठगी किए जाने के संबंध में अवगत कराया गया । थाना प्रभारी कोनी को वैधानिक कार्यवाही कर 07 दिनों में निराकरण के निर्देश दिये गये । मँ > आवेदक गोविंद राम पमनानी द्वारा अवगत कराया गया कि माननीय न्यायालय के द्वारा दिए गए आदेश का पालन न करते हुए अवैध निर्माण निरंतर जारी रखने के संबंध में अवगत कराया गया । थाना प्रभारी सिविल लाइन को वैधानिक कार्यवाही कर 07 दिनों में निराकरण के निर्देश दिये गये । आवेदकगण तिरथराम पटेल एवं अन्य द्वारा अवगत कराया कि रामबिहारी शंकर पटेल एवं अन्य के द्वारा जमीन पर कब्जा किये जाने , गाली गलौच कर मारपीट किये जाने एवं भविष्य में जान से मारने की धमकी दिये जाने के संबंध में अवगत कराया गया । थाना प्रभारी सिरगिट्टी को वैधानिक कार्य कर 07 दिनों में निराकरण के निर्देश दिये गये ।  आवेदिका गंगा बाई साहू द्वारा आवेदन प्रस्तुत कर शंका व्यक्त किया गया । कि उसके पुत्र रामसुंदर साहू की हत्या मनीष कौशिक , गौरी साहू एवं गोलू साहू द्वारा किया गया है एवं उनके विरुद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु निवेदन किया गया । थाना प्रभारी सरकण्डा को वैधानिक कार्यवाही कर 07 दिनों में निराकरण के निर्देश दिये गये ,

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

घनश्याम श्रीवास राष्ट्रीय सेवा रत्न से हुए सम्मानित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट घनश्याम श्रीवास राष्ट्रीय सेवा रत्न से हुए सम्मानित तखतपुर..प्रभु …