पी बेनेट 7389105897
21 परिवार को मिला प्रधानमंत्री उज्जवला गैस
तख़तपुर -प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना के तहत वार्ड क्रमांक 8 में एपीएल परिवार को गैस सिलेंडर का वितरण किया गया इसमें गरीब परिवार को सहायता के लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का प्रधानमंत्री उज्जवला योजना गरीबों के लिए हितकारी योजना है जिससे लोगों को चूल्हा में खाना बनाने से हो रही दिक्कतों का सामना से बचने के लिए यह जो योजना चलाया जा रहा है जिसके लिए आज तखतपुर वार्ड क्रमांक 8 में श्री राम जानकी बड़े मंदिर स्थित जगह पर वार्ड क्रमांक 8 के पार्षद प्रतिभा काशी देवांगन के द्वारा लोगों को उज्जवला गैस वितरण किया गया जिसमें 21 परिवार को चूल्हा गैस सिलेंडर मिला सभी परिवारों ने मोदी जी का धन्यवाद देते हुए सभी ने योजना का लाभ उठाया
इस अवसर पर प्रतिभा काशी देवांगन जी ने कहा वार्ड में गैस सिलेंडर वितरण होने से लोगों में खुशहाली आई है 21 परिवार को उज्जवला गैस चूल्हा सिलेंडर वितरण किया गया जिससे लोगों की समस्या दूर होगी हम वार्ड के विकास के लिए सदैव तत्पर हैं और आगे भी रहेंगे इस अवसर पर गैस सिलेंडर इन परिवार को मिला गायत्री सोनी, रंजीता पाठका, रोना गुप्ता, कल्पना श्रीवास मसोनी, मीना सोनी ,कौशल्या पाटकर, अन्नू पाटकर कौशल्या गुप्ता ,प्रतिभा सोनी, राजकुमारी सोनी, शीतला सोनी ,विजय लक्ष्मी गुप्ता ,लक्ष्मण सोनी, चित्रलेखा विश्वकर्मा, उत्तरा सोनी, सुधा विश्वकर्मा
गैस सिलेंडर वितरण करने में सहयोगी के रुप में उपस्थित रहे पार्षद प्रतिनिधि काशी देवांगन ,आनंद पाण्डेय ओमकार सोनी, बसंत सोनी ,विशाल विश्वकर्मा