Breaking News

जिले में जोर-शोर से चल रही है महोत्सव की तैयारी बैनर पोस्टर के माध्यम से प्रचार प्रसार करते हुए युवाओं के टीम

पी बेनेट 7389105897

जिले में जोर-शोर से चल रही है महोत्सव की तैयारी

बैनर पोस्टर के माध्यम से प्रचार प्रसार करते हुए युवाओं के टीम

मुंगेली // माता परमेश्वरी महोत्सव कुछ दिन शेष  रह गया है | जिसे देखते हुए देवांगन समाज के युवाओ द्वारा  जिले में बैनर पोस्टर के माध्यम से प्रचार प्रसार जोर शोर से किया जा रहा है |  देवांगन समाज के अध्यक्ष आनंद देवांगन ने बताया कि प्रचार प्रसार का कार्य गोल बाजार शुरू कर पुराना बस स्टैंड, मलाई घाट होते हुए माता परमेश्वरी चौक तक बैनर पोस्टर और ध्वज  के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया गया| उन्होंने बताया कि 05 दिवसीय माता परमेश्वरी महोत्सव बड़ी धूमधाम से हर वर्ष मनाई जाती है |  जिसमे माता परमेश्वरी की दर्शन व कार्यक्रम को देखने  के लिए विभिन्न जिले से देवांगन समाज के लोग  आते है। माता परमेश्वरी की दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करते है। इस अवसर पर युवा टीम के अध्यक्ष दुर्गेश देवांगन सहित बड़ी सँख्या में समाज के लोग उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि 05 दिवसीय माता परमेश्वरी महोत्सव कार्यक्रम को कोमल देवांगन यूट्यूब चैनल के माध्यम से भी देखा जा सकता है।

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …