Breaking News

थाना चकरभाठा क्षेत्र में कपडा दुकान के अंदर घुसकर दुकान संचालक को चाकु दिखाकर गल्ले से 1500 रूपये के लूट के आरोपी को चंद घंटे में थाना चकरभाठा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार

पी बेनेट 7389105897

 थाना चकरभाठा क्षेत्र में कपडा दुकान के अंदर घुसकर दुकान संचालक को चाकु दिखाकर गल्ले से 1500 रूपये के लूट के आरोपी को चंद घंटे में थाना चकरभाठा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार

नाम आरोपी– अजय वर्मा उर्फ अज्जू पिता जितेन्द्र वर्मा उम्र 22 साल निवासी वार्ड नंबर 09 चकरभाठा बिलासपुर जिला बिलासपुर छ0ग0               

     बिलासपुर,:-प्रार्थी धीरज कुमार नामदेव पिता स्व0 नरेश कुमार नामदेव उम्र 31 साल साकिन वार्ड क्रमांक 11 चकरभाठा कैंप थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर ने  रिपोर्ट दर्ज कराया   कि दिनांक 31.12.2021 को मै अपनी दुकान में था  कि दोपहर करीब 03.00 बजे वार्ड क्रमांक 09 का निवासी अज्जु वर्मा मेरा दुकान के अंदर आया और शराब पीने के लिये पैसे मांगने लगा मेरे द्वारा पैसा देने से मना करने पर जान से मारने की धमनी देते हुए अपने पेंट की जेब से चाकु निकालकर मुझे चाकु दिखाकर डराने धमकाने लगा  तथा मेरे गल्ले से 1500 रूपये को निकाल लिया उसके बाद मेरे लडके को जो स्कुल जाता है उसे भी जान से मारने की धमकी देने लगा तथा बोला कि तुम्हारे भतिजा राहुल नामदेव जो कार से घुमता है उसे भी जान सहित मारूगां और कार को तोड दुंगा की धमकी देते चला गया। दिनांक 02.01.22 को सुबह करीब 04.30 बजे मै घुमने निकला था अज्जु वर्मा मेरे कार के पास खडा था जो मुझे देखकर भागने लगा जब मै कार के पास गया देखा कार के सामने सीसा को  पत्थर से तोड दिया था कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया घटना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया बाद श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया  श्रीमति पारूल माथूर  व अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री उमेश कश्यप , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक( ग्रामीण ) श्री रोहित झा के  दिशा निर्देश पर श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा बिलासपुर सुश्री  गरिमा द्विवेदी के मार्गदर्शन में आरोपी की पता तलाश के दौरान  वार्ड क्रमांक 09 चकरभाठा डबरी के पास उपस्थित मिला जिसे अभिरक्षा में लेकर पुछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया । आरोपी का  मेमोरंडम कथन लेख किया मेमोरेंडम कथन में स्वीकारोक्ति कथन देने पर घटना में प्रयुक्त एक नग चाकू एवं 1100 रूपये निकाल कर पेश करने पर समक्ष गवाहान मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी के विरूध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से आज दिनांक 03.01.2022 को 14.10 बजे विधिवत गिरफ्तार  न्यायिक रिमांड  पर भेजा गया ।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …