पी बेनेट 7389105897
मोटर सायकल चोर को चकरभाठा पुलिस ने किया गिरफ्तार वाह जी वाह रेस्टोरेंट मे अपने ही स्टाप का मोटर सायकल चोरी कर हो गया था फरार
चोरी किये मोटर सायकल को घर पर रख काम पर जाना बंद कर दिया तथा हो गया था फरार
प्रार्थी के रिपोर्ट के 24 घण्टे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर मोटर सायकल कीमती 60000 रुपये को भी किया गया बरामद
बिलासपुर:- पुलिस अधीक्षक श्रीमति पारुल माथुर के द्वारा जिले मे बढ रहे चोरी पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है इसी दौरान दिनांक 19.12.2021 को सुबह 11ः00 बजे अपने मोटर सायकल होण्डा लिवो ड्रीम क्रमांक सीजी 10 बी.एफ. 7694 से डिय्टी के लिये वाह जी वाह रेस्टोरेंट चकरभाठा काम पर आया था मोटर सायकल को पार्किंग मे खडा कर दिया उसके बाद प्रार्थी रेस्टोरंेट के अंदर चला गया और होटल का काम करने लगा दोपहर 01ः00 बजे देखा तो प्रार्थी की मोटर सायकल कीमती 60000 को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है प्रार्थी दिनांक 03.01.2022 को मोटर सायकल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराया मामले को गंभीरता से लेते हुये वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया दिये गये निर्देश पर त्वरित कार्यवाही करते हुये मुखबिर लगाकर वाह जी वाह रेस्टोरंेट मे बारिकी से पुछताछ करने पर संदेही महेन्द्र यादव पिता जलेश्वर यादव उम्र 30 साल निवासी ग्राम देवरी खुर्द थाना तोरवा जिला बिलासपुर छ.ग. घटना दिनांक से काम पर नही आ रहा था तथा अपने निवास स्थान से भी फरार होकर अनुपपुर चला गया था इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिलने पर तत्काल टीम बनाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी से बारिकी से पुछताछ करने मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार किया तथा चोरी किये मोटर सायकल को अपने घर मे छिपाना बताया आरोपी के बताये अनुसार मोटर सायकल कीमती 60000 रुपये को जप्त कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर पेश किया गया।