पी बेनेट 7389105897
जिले में 15 से 18 वर्ष के 48 हजार 559 बच्चों को टीका लगाने का लक्ष्य
टीकाकरण हेतु प्राप्त लक्ष्य की शत्-प्रतिशत पूर्ति हेतु जिला प्रशासन तीव्र गति से बढ़ रहा है आगे
मुंगेली:-वर्तमान में वैश्विक स्तर पर फैले कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु युद्धस्तर पर प्रयास किये जा रहे है। इसी तारतम्य में 18 वर्ष और 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों के अलावा अब 15 से 18 वर्ष के बच्चों को टीका लगाया जाएगा। कलेक्टर श्री वसंत ने बताया कि 15 से 18 वर्ष के 48 हजार 559 बच्चों का टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। प्राप्त लक्ष्य के पूर्ति के लिए कल 03 जनवरी को शासकीय हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी स्कूलों के 15 से 18 वर्ष के छात्र-छात्राओं का टीकाकरण का कार्य शुरू किया गया। जहां बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ स्वयं की सुरक्षा और दूसरों को सुरक्षित रखने के लिए वैक्सीन लगवाई। कलेक्टर श्री वसंत ने बताया कि टीकाकरण हेतु प्राप्त लक्ष्य की शत्-प्रतिशत प्राप्त हेतु जिला प्रशासन तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है। कल 05 जनवरी को सभी अशासकीय हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी स्कूलो में अध्ययनरत् 15 से 18 वर्ष के छात्र-छात्राओं को भी कोविड-19 का टीका लगाया जाएगा। इस हेतु सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली गई है।