पी बेनेट 7389205897
तख़तपुर:-कोरोना महामारी पूरे देश मे पुनः पैर पसार रहे है, जिनके कारण से लोग सहम सा गए हैं पहले लोग बीमारी से ज्यादा भुकमरी जैसे तखलिफ़ से भुगत चुके है,पुनः कोविड 19 अपना पैर पसार रहा है जिस जिले में 4 प्रतिशत कोविड पेशेंट मिले है वहाँ के कलेक्टर गाइड लाइन जारी कर दिया है, इसी क्रम में बिलासपुर जिले में भी स्कूल कालेज बंद करने के अलावा गाइड लाइन जारी कर दिया गया है
लॉक डाउन लगा नही तख़तपुर क्षेत्र में तेल आदि खाद्य सामग्री में काला बाजारी चालू हो गईं है
कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण पूरे नगर के लोग डरे सहमे है तो वही तेल 2 दिन पहले कम था अब तेल की टीन अचानक 200 से 300 से बढ़ा दिया गया हैं पूरे नगर में तेल मिलना मुश्किल हो गया है ,यदि तेल मिलता है तो, अधिक दाम पर तेल बेचा जा रहा है उसी तरह सभी खाद्य सामग्रियों के कीमत राशि बढ़ाकर बेचा जा रहा है यहां पर आम जनता के जेब मे डाका डाला जा रहा है,,
अब इस पर शासन क्या उठाएगा कदम
पिछले समय में लॉक डाउन के कारण लोग काफी परेशनियों का सामना कर चुके है हर कोई राशन सामग्री इकट्ठा करने में जुट गए है ,पर अचानक तेल की कीमत में इज़ाफ़ा होना ,मानो खाद्य सामाग्री को डंफ कर रखा गया हो, इस पर शासन ध्यान देकर सभी खाद्य सामग्री विक्रेताओं पर नजर रखे ताकि उचित दर पर लोगो को खाद्य सामाग्री मिल सके